Latest Haryanvi Jokes: हस्ते मुस्कुराते गुनगुनाते रहिए
Today Haryanvi Chutkule: व्यक्ति का जीवन समस्याओं से भरा रहता है इसलिए जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का सामना हंसते मुस्कुराते हुए करना चाहिए। जब तक व्यक्ति हंसता मुस्कुराता रहता है तो वह मानसिक तनाव से भी बच्चा रहता है। जोक्स हंसने हंसाने में काफी मददगार साबित होते हैं तो आपको हमारे चैनल पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे।
Dainik Haryana News: Funny Jokes in Hindi(चंडीगढ़): दोस्तों मानसिक तनाव एक ऐसी बीमारी है यदि एक बार व्यक्ति उसमें पड़ जाता है तो उसे निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर व्यक्ति मानसिक तनाव का शिकार हो जाता है तो वह बहुत सी मुश्किलों में पड़ जाता है और इसका व्यक्ति की सेहत पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। तनाव को एक नाम दिया गया है डिप्रेशन से बाहर आने के लिए व्यक्ति को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आप पहले ही इस खतरनाक बीमारी से बचकर रहना चाहते हैं तो आपको हंसते मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है। मुश्किलें सभी के जीवन में आती है लेकिन चिंता किसी समस्या का समाधान नहीं है। हस्ते मुस्कुराते गुनगुनाते रहिए और अपने आप को बहुत सी बीमारियों से बचाइए।
1. सोनू ने बहुत कठोर तपस्या की...
प्रसन्न होकर भगवान जी बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए?
सोनू - सिस्टम से चलिए प्रभु...
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं,
उनका क्या हुआ?
Read Also: हरयाणवी चुटकुले का आनंद लीजिए
2. पूजा ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया
तो उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे...आंखों का इलाज, दिल का इलाज..
बीवी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया 'ला-इलाज'।
3. दुकानदार - बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों...?
महिला - ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते...!!!
दुकानदार बेहोश.
4. शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे हस्बैंड हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं।
घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा, घर में शांति आएगी।
5. थप्पड मारने पर नाराज वाइफ से पति ने कहा-
'आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है'
बीवी कोनसा कम थी हसबैंड को 2 थप्पड़ मारे और बोली
आप क्या समझते है मै आपसे प्यार नही करती।