Leo Total Box office Collection: लियो जब से आई है लोगों का खुब प्यार मिल रहा है। थलापति विजय की लियो (Thalapathy Vijay's Leo)को आए 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन रूकने का नाम नहीं ले रही है। बाहर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। विजय की एक और बड़ी फिल्म। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई थी , अपने पहले दिन की कमाई से ही बता दिया था कि ये कितनी बड़ी फिल्म जाने वाली है। लियो के 5 दिन की कमाई का पता आ चुका है।
Dainik Haryana News: Leo(नई दिल्ली): लियो जब से आई है बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ रही है। इतना प्यार लियो को मिल रहा है कि 5 दिन हो गए टिकट नहीं मिल रहा देखने वालों को इतनी आसानी से। फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई वर्ड वाइड में कर ली है।
इतना रहा फिल्म का 5 दिन का कनेक्शन
लियो जैसे ही पर्दे पर आई थी कमाल कर दिया था और वो कमाल अभी भी जारी है। लियो ने पहले दिन ही 74 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए शुरूआत की थी, ये वीरवार का दिन था, इसके बाद दुसरे दिन शुक्रवार को 32.65 करोड़ की कमाई करते हुई आगे बढ़ी, फिल्म ने तीसरे दिन कमाई में बढोतरी करते हुए 10 करोड़ की बढ़ोतरी करते हुए शनिवार को 42.46 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने रविवार को भी 43 करोड़ कमाए।
Read Also: Gold Price Hike : सोने की कीमतों में 5100 रूपये की जबरदस्त बढ़ोतरी, चांदी की कीमतें लुढकी कल के दिन यानी सोमवार को पांचवे दिन भी लियो ने 30.12 करोड़ की अच्छी खासी कमाई की। लियो का 5 दिन का भारत में कनेक्शन 200 करोड़ पहुंच चुका है तो Leo World Wide Collection के मामले में तो 400 करोड़ को पार कर चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए तो अभी 5 ही दिन हुए हैं, ऐसे में 200 करोड़ तो कमा चुकी है, आप इसी से हिसाब लगा सकते हैं कि फिल्म की कमाई आगे चलकर कहाँ तक जाने वाली है।
Read Also: Tea Lover : चाय पीने के शौकीन कभी ना करें ये गलती, खराब हो सकती है सेहत