Leo Box office Collection Day 6: लियो ने छठे दिन की कमाई से बनाया बड़ा रिकार्ड
Oct 25, 2023, 18:53 IST
Leo : थलापति विजय की फिल्म लियो लगातार शानदार कमाई करती नजर आ रही है। जैसे-जैसे फिल्म के दिन बढ़ते जा रहे हैं इसकी कमाई का डंका भी उतना ही बजता जा रहा है। लियो में लियो दास की कहानी है जिसे सब ढूंढने की कोशिश करते हैं, लेकिन खोज नहीं पाते। Dainik Haryana News: Leo Total Box office Collection(नई दिल्ली): लियो वीरवार के दिन रिलीज हुई थी। आते ही फिल्म ने अपने पहले ही दिन धुम मचा दी। इस बार तो एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्म देखने को मिल रही है। शाहरुख खान की पठान, जवान, सनी देयोल की गदर 2, अक्षय कुमार की ओएमजी 2, ड्रीम गर्ल 2, फुकरे 3, रजनीकांत की जेलर पहले ही बड़ा धमाल मचा चुकी हैं और अब आई है, थलापति की लियो। जिस दिन ये फिल्म रिलीज हुई, साउथ में वो दिन किसी दिवाली से कम नहीं था। Read Also: UP सरकार 12वीं पास को हर महीने इतने पैसे, अभी करें आवेदन लोगों का काफी प्यार लियो को मिल रहा है। फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए हैं। विजय के साथ संजय दत भी लीड रोल में हैं। संजय दत इस बार फिल्म में लियो के पिता का किरदार निभा रहे हैं जो लोगों को खुब पसंद आ रहा है। लियो ने अपनी 6 दिन की कमाई से ही बड़ी-बड़ी फिल्मों को ठिकाने लगा दिया है।