Dainik Haryana News

Leo Box office Collection Day 7: पहले सप्ताह में ही लियो की कमाई का आंकड़ा सातवें आसमान पर

 
Leo Box office Collection Day 7: पहले सप्ताह में ही लियो की कमाई का आंकड़ा सातवें आसमान पर
Leo Full Movie: हर तरफ लियो ही लियो की आवाज गुंज रही है। लियो को आए आज 7 दिन हो चुके है और कमाई भी पहले सप्ताह छपर फाड़ हुई है। लियो ने एडवांस टिकट बुकिंग में भी सबसे ज्यादा बाजी मारी थी। इन दिनों साऊथ की लियो और टाइगर नागेशवर राव बाक्स Dainik Haryana News: Leo Total Box office Collection(चंडीगढ़): लियो जब से आई है बंपर कमाई कर रही है। एक और लियो और टाइगर नागेशवर राव जबरदस्त कमाई कर रही है तो दुसरी और बालीवुड पुरी तरह से फ्लाप नजर आया है इस महीने में बालीवुड का रंग एक दम फिका नजर आया है। टाइगर श्रॉफ की गणपत फ्लाप की और तेजी से बढ़ रही है। जहां पिछले कई महीने बालीवुड के लिए बडेÞ ही जबरदस्त रहे थे। अब बात करते हैं। लियो की कमाई की तो फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में ही बड़ी बड़ी फिल्मों के स्किार्ड का पिछे छोड़ दिया है। लियोे पहले सप्ताह में ही जेलर जैसे बड़ी फिल्मों के रिकार्ड को तोड़ने में सफल रही है। Read Also: Weather Update : इस समय भारत से टकराएगा तूफान, इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जबरदस्त रही लियो के पहले सप्ताह की कमाई लियो ने अपनी रिलीज डेट को 74.23 करोड़ की कमाई की थी, इसके बाद दुसरे दिन कमाई थोड़ी कम रही और 32.40 करोड़ ही कमा सकी, तीसरे दिन फिल्म ने 40.11 करोड़ की कमाई करी, चौथे दिन की कमाई में 35 करोड़ कमाए, पांचवे दिन की कमाई में 31 करोड़ कमाए, छठे दिन की कमाई करते हुए 33 करोड़ कमाए, सातवें और सप्ताह के आखिरी दिन लियो ने 29 करोड़ की शानदार कमाई की। Read Also: Aus vs NED Highlight: मैकसवेल के तुफान में उड़ा नीदरलैंड इसके साथ ही लियो के पहले सप्ताह कास सफर खत्म हुआ। लियो ने पहले सप्ताह में 264 करोड़ की शानदरार कामई कर ली है। बात करें लियो के वर्ल्ड वाइढ कलेक्शन की तो वा 450 करोड़ तक पहुंच चुका है। लियो की कमाई में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में ही बता दिया की वो किन ऊंचाईयों को छुने वाली है।