Dainik Haryana News

Monalisa Dance video: 120रूपए कमाने वाले मोनालिसा अब एक दिन में कमाती हैं करोड़ों रूपये

 
Monalisa Dance video:  120रूपए कमाने वाले मोनालिसा अब एक दिन में कमाती हैं करोड़ों रूपये
Monalisa Latest Dance video : आज हम आपको मोनालिसा के जीवन के कहानि बताते कि मोनालिसा किस प्रकार से 120 रूपये से बनानी है करोड़ों रूपये कि मालिक आप भी जान ले किस प्रकार बनी मोनालिसा करोड़ो कि मालिक आइये जानते हैं Dainik Hariyan News, Monalisa  New Dance Video(New Dehli) : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को तो आप सभी जानते ही होगे। वह किस परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोनालिसा अक्सर आपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल माडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर अधिक सख्या में इनके फैन फल्लोविंग है। Read Also : Pashmina Shawl : पश्मीना शॉल बनाने के लिए इस बकरी से ली जाती है ऊन इन्होने फिल्मों सें लेकर टीवी तक बेहतरीन काम किया है। मोनालिसा का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था और उन्हे अपनी पढाई कोलकाता से पूरी की बता दे कि मोनालिसा का असली नाम अंंतरा बिस्वास है जब मोनालिसा 16 साल कि थी तभी उन्होनें काम शुरू किया था और वह एक रेस्टोरेंट में काम करती थीं। उन्होनें ण्क दिन के 120 रूपये मिलते थे। कुछ समय तक होटल रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने के बाद मोनालिसा का पहली बार एक वीड़ियो देखा गया। इसके बाद उन्होनें कुछ बी-ग्रेड फिमों में भी काम किया। कम बजट की फिल्मों में एक्टिंग से अपने फिल्मी जीवन कि शुरूआत करने वाली मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा की ओर रूख किया और उन्हें असली पहचान भोजपुरी फिल्म से ही मिली। Read More : Viral News : 5500 रूपये किलो बिकता है इस गाय का घी, शरीर को मिलते हैं ये फायदे हालांकि आज वो अलग मुकाम पर हैं और मोनालिसा कि कमाई करोड़ों में है। मोनालिसा की नेट वर्थ 20 करोड़ों के लगभग है। मोनालिसा ने साथ ही में 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।