Dainik Haryana News

New Funny Jokes: जब भी मौका मिले हंसने का तो खुलकर हंसना चाहिए

 
New Funny Jokes: जब भी मौका मिले हंसने का तो खुलकर हंसना चाहिए
Today Funny Jokes: सुबह हो यां शाम चेहरे से मुस्कान जानी नहीं चाहिए। हंसने से शरीर को बहुत फायदे होते हैं। जब वयक्ति हंसता है तो 42 मांसपेशियां काम में आती हैं। चेहरे और पेट की। दिमाग भी शांत बना रहता है। दिमाग शांत तो चींता होती ही नहीं। Dainik Haryana News: Latest Funny Jokes(नई दिल्ली): दिनभर में जब भी मौका मिले हंसने का तो खुलकर हंसना चाहिए। खुलकर हंसने से चेहरे पर भी गलो बना रहता है। माना की काम काज की वजह से चींता बनी रहती है महंगाई का दौर है, लेकिन अगर हंसने गाने का कसरत करने का समय नहीं निकालोगे तो शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। 1. मैडम:- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? राजू:- बर्ड फ्लू हो गया था मैम। मैडम:- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं। राजू:- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो। Read Also: New Year Business Idea: आजकल जबरदस्त चल रहा ये छोटा बिजनेस, कम लागत में दे रहा मोटी कमाई 2. प्रिंसीपल:- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल बताओ कालू तुम क्या चुनोगे? कालू:- पैसा। प्रिंसीपल: - गलत मैं तो अक्ल चुनता। कालू:- आपकी बात भी सही है सर क्योंकि जिसके पास जो चीज नहीं होगी वो वही चुनेगा।

Chutkule, Jokes

3. संजू को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया!!! उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पे लिखवाया। दोस्त ये तू क्या कर रहा हैं। संजू:- सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये! Read Also: Namrata Malla New Dance : नम्रता मल्ला ने देशी लुक में किया गजब का डांस, देखने के दीवारो पर चढ़े लोग 4. सासू जी:- दामाद आप क्या करते हैं? दामाद जी:- मैं तो पायलट हूं। सासू जी- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं आप? दामाद जी:- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं इसे सुनकर सास अभी तक बेहोश है। 5. तेज तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया। पिज्जा वाला- आप शादीशुदा हो? आदमी:- ऐसे तूफान में कौन-सी मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।