Dainik Haryana News

New Funny Jokes: दोस्तों हंसते रहो मुस्कुराते रहो और दूसरों को भी हंसते रहो

Haryanvi Funny Jokes: दोस्तों सभी के जीवन में उसके लिए आती है लेकिन जो इन मुश्किलों का सामना हंसते हुए करता है उसके लिए यह मुश्किल है आसान बन जाती है कितनी भी बड़ी मुश्किल है उसका सामना हंसते मुस्कुराते हुए करना चाहिए.

 
New Funny Jokes: दोस्तों हंसते रहो मुस्कुराते रहो और दूसरों को भी हंसते रहो

Dainik Haryana News: Haryanvi Chutkule(चंडीगढ़): उसने का कोई समय नहीं होता जब भी मौका मिले जरूर हंसना चाहिए, अक्षर आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े योग गुरु भी योग करवाते समय जोर-जोर से हंसने को जरूर कहते हैं। जब तक आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी चिंता आपके पास भी नहीं भटकेगी। इसीलिए तो कहते हैं दोस्तों हंसते रहो मुस्कुराते रहो और दूसरों को भी हंसते रहो। 

1. सुबह-सुबह जब बीवी ने कहा- जल्दी से न्यूजपेपर दो
कमलू - तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूज पेपर मांग रही हो
ये लो मेरा टैबलेट...
बीवी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा
तब से पति सदमे में है!

Read Also: 10 सालों में अक्षय कुमार ने की इतनी फ्लोप फिल्में, चेक करें लिस्ट
 
2. राहुल और उसकी बीवी का जोरदार झगड़ा हो रहा था.
राहुल गुस्से से बोला- तेरी जैसी 100  मिलेंगी
बीवी हंस कर बोली- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए...

Jokes in Hindi

3. प्रिंसिपल - उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े...इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
सिंटू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है, 
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
 
4. गोलू - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो
वाइफ - थैंक्यू सो मच...और बताओ क्या कर रहे हो?
गोलू - खाली बैठा था तो सोचा थोड़ा मजाक ही कर लूं

Read Also: कियारा को अपना बनाने, सिदार्थ मलहोत्रा की निकली बारात
 
5. चोर ने एक व्यक्ति को घेर लिया। 
व्यक्ति ने कहा- मुझे घर जाने दो 
चोर- तेरे पास जितने भी रुपये हैं सब जल्दी से निकाल कर दे दे 
व्यक्ति- भाई साहब, मेरी जेब तो खाली है कहो तो UPI कर दूं?

6. पिंकी - अजी सुनते हो, क्या दो किलो मटर ले लूं?
सोनू ने कहा- हां हां, ले लो।
पिंकी - मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूं तुमसे पूछ रही हूं 
कि इतने मटर छील लोगे या कम लूं।

 7.  मिठू शराब पीकर गिरते-पड़ते घर पहुंचे तो बीवी बोली - जो आदमी शराब पीकर घर आए मुझे उससे कोई हमदर्दी नहीं।
मिठू - जिसको रोज शराब पीने को मिल जाए उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरूरत ही नहीं है.