Dainik Haryana News

Pathan Movie : 10वें दिन भी बवाल मचा रही 'पठान', जानें कितनी की कमाई

 
Pathan Movie : 10वें दिन भी बवाल मचा रही 'पठान', जानें कितनी की कमाई
Dainik Haryana News : Pathan Box Office Collection Day 10 : 'पठान' ने हर तरफ अपनी छाप छोड़ दी है और आज रीलीज को 10 दिन हो चुके हैं। लोगों की सिनेमाघरों में भीड़ लगी है और टिकट की बुकिंग एडवांस में लोग कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस के कलेक्सन की बात की जाए तो फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है देश में ही नहीं बल्कि मूवी विदेशों में भी खूब डंका बजा रही है। किंग खान की मूवी ने कई रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया है।     हर तरफ 'पठान' ही 'पठान' :   Read Also: Windfall Tax Hike : विंडफॉल टैक्स में एक बार फिर बढ़ोतरी, महंगा होगा डीजल-पेट्रोल!   बता दें, आप फिल्म को दसवां दिन है और लोगों की भीड़ कम होती नजर नहंी आ रही है। जो सिनेमाघर बंद पड़े थे वो भी खुब कमाई कर रहे हैं और 10 दिन में भी हर एक हाउस फुल मिल रहा है। 10वें दिन की कमाई की बात की जाए तो मूवी ने लगभग 15 करोड़ के करीब कमाई की है और पूरे भारत की बात की जाए तो यह आंकड़ा 380 करोड़ के पास पहुंच चुका है।   Read More : Ration Card Rules Change : फ्री राशन वालों के लिए बड़ी खबर, कल से बदल जाएंगे से नियम     वहीं, पूरे वर्ल्ड की कमाई पर एक नजर डाली जाए तो 700 करोड़ के आंकड़े का छू चुकी है। इस फिल्म ने दिखा दिया है कि किंग खान सच में ही बॉलीवुड के बादशाह हैं जो हर किसी के दिलों पर राज करते हैं। माना जा रहा है कि किंग खान जॉन अब्राहम और दीपीका की अब तक की ये सबसे धांसू मूवी बन गई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार दुसरे विकेंड पर भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। क्या आपने देखी 'पठान'।