Dainik Haryana News

Pathan Movie : शाहरूख खान की फिल्म पठान ने तीन दिन में किया 220 करोड़ का कलेक्शन, सारे रिकॉर्ड पठान के नाम

 
Pathan Movie : शाहरूख खान की फिल्म पठान ने तीन दिन में किया 220 करोड़ का कलेक्शन, सारे रिकॉर्ड पठान के नाम
Dainik Haryana News : Pathan Movie Box Offoce Collection : शाहरूख खान को ऐसे ही नहीं बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. चार साल के बाद बड़े पर्दे पर लौटने के बाद खान ने धमाल मचाया है. खान की 'पठान' मूवी लोगों को दीवानों की तरह पागल कर रही है और देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है.       बता दें कि 'पठान' का तीन दिन का कलैक्शन ही 220 करोड़Þ रूपये है. शहरूख खान की से फिल्म पूरी दुनिया में आपने नाम का डंका बजा रही है और लोगों को पसंद आ रही है. पहले दिन ही सिल्वर स्क्रीन पर आते ही इसने लोगों के दिलों पर राज किया है. वर्ल्डवाइड तीन दिन में ही 220 करोड़ की कमाई कर गई है.   Read Also:Gold Price Down : औंधे मुंह गिरा सोना! चेक करें आज के ताजा रेट   पहले दिन मूवी ने भारत में 150 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन 34.50 करोड़ को पार कर दिया है। 'पठान' के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन ने रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है, बता दें कि पठान 100 से अधिक देशों में और 2500 से ज्यादा स्की्रनों पर रिलीज हुई है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है.   Read More : Aadhar Card को लेकर आया नया अपडेट, सरकार ने दी जरूरी सुचना, जान लें वरना हो सकता है नुकसान सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तरीफ : शाहरूख खान, जॉन अबा्रहम और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की हर तरफ बस तारीफ ही हो रही है. हर एक सख्श इसकी तारीफ ही कर रहा है. और बताया जा रहा है के इसमें इंटरनेट बज का काफी फायदा मिला है और ये तो शुरूआत ही है आगे जाकरी विकैंड पर ये मूवी और भी धमाल मचान जा रही है।