Rani Mukherjee : अमिताभ बच्चन के साथ लिपलाक करने पर बोली रानी मुखर्जी, अंकल के साथ ऐसा करा मुश्किल था
Dec 29, 2023, 13:43 IST
Rani Mukherjee and Amitabh Bachchan: रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के बीच एक फिल्म में लिपलाक देखने को मिला था। इस लिपलाक को लेकर काफी बवाल भी खड़ा हुआ था। रानी ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा की अमिताभ अंकल के साथ ऐसा करना बहुत मुश्किल था। Dainik Haryana News: Black Film(चंडीगढ़): रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक में एक किस्स का सीन था जो रानी मुखर्जी और अमिताभ को करना था। अमिताभ के साथ लिपलाप (Liplock between Rani Mukherjee and Amitabh Bachchan)के बाद रानी मुखर्जी ने बताया की ऐसा करना उनके लिए बहुत मुश्किल था। अमित अंकल के साथ लिपलाक करना बड़ा ही मुश्किल था, लेकिन फिल्म में ऐसा करना जरूरी था। उनको एक ऐसा रोल दर्शाना था जिसमें वो एक लड़की हैं और प्यार दुलार की जरूरत थी। रानी ने बताया की लिपलाक के बाद अमिताभ बच्चन की हालत खराब हो चुकी थी। इस लिपलाक पर काफी बवाल मचा था। Read Also: Business Idea:ये छोटी सी मशीन लगाओ और महीने के लाखों कमाओ