Dainik Haryana News

Salaar Box office Collection Day 1: सालार ने तोड़े कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, पहले ही दिन पड़ी भारी

 
Salaar Box office Collection Day 1: सालार ने तोड़े कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, पहले ही दिन पड़ी भारी
Prabhas Film Salaar: प्रभास की सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और आते ही कई बड़ी फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि सालार अपने पहले ही दिन कई फिल्मों के कुल कलेक्सन का रिकार्ड अपने पहले ही दिन तोड़ सकती है। Dainik Haryana News: Salaar world Wide Collection(चंडीगढ़): एक साथ 2 बड़ी फिल्में बाक्स आफिस पर गदर मचा रही हैं। एक तरफ शाहरुख खान की डंकी जिसे शाहरुख खान की इस साल की सबसे अच्छी फिल्म बताया जा रहा है तो दुसरी और प्रभास मैदान में उतर चुके हैं। मुकाबला बराबरी को होने वाला है। Salaar Box office Collection,बताया जा रहा है कि सालार अपने पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। अनुमान है कि सालार अपने पहले ही दिन 116 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा रहा था वो 9 बड़ी फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा हो जाएगी। Read Also: Jokes: फनी जोक्स के साथ-साथ हमारे न्यूज चैनल पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा इन फिल्मो में सलमान खान, आयुष्मान खुरान की फिल्म भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सालार अकेली तेलुगु भाषा में पहले दिन 66 करोड़ की कमाई कर सकती है तो दुसरी भाषाओं 50 करोड़ कमा सकती है। Salaar Box office Collection Day 1,प्रभास की बाहुबली के बाद हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। सालार उनका ये लंबे समय का इंतजार खत्म कर सकती है। पहले दिन की कमाई से ही सारे रिकार्ड तोड़ती नजर आ सकती है। लिओ और जेलर जैसी फिल्मो पर सालार भारी पड़ती नजर आने वाली है। इसका अंदाजा आप फिल्म के पहले दिन के कलेक्सन से ही लगा सकते हैं। Salaar Full Movie! साऊथ की एक और बड़ी फिल्म बाक्स आफिस पर आ चुकी है जो एनिमल और डंकी को टक्कर देने वाली है। इससे पहले प्रभास की आदिपुरूष आई थी जो पुरी तरह से फ्लाप रही थी और अपने बजट का आधा भी नहीं पुरा कर पाई थी। फिल्म के डायलाग को लेकर भी काफी बवाल मचा था। सालार उन सब का हिसाब पुरा कर सकती है और अपने पहले ही दिन 100 करोड़ के पार जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।