Dainik Haryana News

Salaar Box office Collection Day 2: सालार ने दो दिन की कमाई से छोड़ा सबको पिछे

 
Salaar Box office Collection Day 2: सालार ने दो दिन की कमाई से छोड़ा सबको पिछे
Prabhas New Films: लंबे समय बाद प्रभास की कोई हिट फिल्म आई है। देर आए दरूसत आए वही बात हो गई। सालार ने पहले 2 दिन के अंदर ही 150 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई। सालार ने शाहरुख खान की डंकी को भी धुल चटा दी। अपनी रिलीज के दुसरे दिन ही बंपर कमाई करने वाली सालार आज रविवार को भी जबरदस्त कमाई करती दिखने वाली है। सालार के आने से पहले जो उम्मीद की जा रही थी, उसपर फिल्म खरी उतरी है। आईए जानें पहले 2 दिन में सालार ने कौनसे रिकार्ड तोड़े और बनाए। Dainik Haryana News: Prabhas New Film Salaar(चंडीगढ़): प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी एक साथ ही बाक्स आफिस पर आई है। जहां लग रहा था कि डंकी प्रभास की सालार को पछाड़ ना दे, लेकिन हुआ इसका उल्टा सालर पहले 2 दिन के अंदर ही 150 करोड़ तक पहुंच गई तो वहीं डंकी 50 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई। Salaar Box office Collection Day 2,डंकी तो सालार के आधा कमाई भी नहीं कर पाई। सीजफायर पर बनी सालार को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर खचा-खच भीड़ दिखाई दी। बाहुबली के बाद प्रभास लोगों के चहेते एक्टर बन चुके हैं। Read Also:December Rashifal : साल के अंत में इन राशि वालो की लगेगी लोटरी  बाहुबली के बाद प्रभास की कोई फिल्म इतनी अच्छी नहीं गई थी। अब सालार उनका ये सुखा खत्म करने वाली है। सालार ने अपनी रिलीज डेट को ही सारे रिकार्ड तोड़ डाले। जहां शाहरुख खान की डंकी का डंका बज रहा था, सालार ने आते ही सीजफायर कर उसे तबले तानपुरे समेत उखाड़ फेंका। सालार ने अपने पहले दिन रिलीज डेट को 79.65 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले, दुसरे दिन सालार ने 65.43 करोड़ की कमाई करते हुए अपने कुल कलेक्शन को 150 करोड़ के करीब पहुंचा दिया। Read Also: दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का पहला Airbus 350 जहाज, जानें कब से होगा सफर शुरू सालार के पहले दो दिन का कुल कनेक्शन 145 करोड़ पहुंच चुका है। Salaar World Wide Collection की बात करें तो 180 करोड़ तक पहुंच चुका है।