Dainik Haryana News

Salaar Box office Collection Day-4: चार दिन की कमाई से ही सालार ने तोड़े कई रिकार्ड, डंकी से निकली बहुत आगे

 
Salaar Box office Collection Day-4: चार दिन की कमाई से ही सालार ने तोड़े कई रिकार्ड, डंकी से निकली बहुत आगे
Cease Fire:  सीज फायर पर बनी प्रभास की सालार को देखने को लोगों की दिवानगी इस हद तक देखनेको मिली के टिकट लेने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइन में लगें दिखे। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेल्गू में करी है। पहले 4 दिन के अंदर ही सालार ने बड़ी फिल्मों के बराबरी करने के नजदीक पहुंच गई है। सालार ने शाहरूखान की डंकी को पछाड़ दिया है और जबरदस्त कमाई के साथ आगे बढ़ रही है। आईए जाने पहले 4 दिन का हाल Dainik Haryana  News: Salaar vs Dunki(ब्यूरो): सालार जैसे ही रिलीज हुई पहले दिन ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म ने अपने पहले ही दिन 100 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया। 2 दिन में 147.23 करोड़ कमाए और तीन दिन में 196 करोड़ कमाए। सालार से पहले शायद ही कोई ऐसा कारनामा कर पाई हो जो पहले तीन दिन में ही 200 करोड़ तक पहुंच गई हो। जब डंकी और सालार एक साथ आई थी तो ऐसा लग रहा था कि किंग खान की डंकी सालार को पछाड़ ना दे, लेकिन हुआ इसका कुछ उल्टा। Read Also: Jokes: फनी जोक्स जहां डंकी 4 दिन में 100 करोड़ के करीब पहुंची वहां सालार 3 दिन में ही 200 करोड़ के आंकडे को छू गई। सालार ने तो एनिमल तक को कमाई के मामले मेंं पिछे छोड़ दिया। प्रभास की दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया। जहां बाहुबली के बाद प्रभास की कई फिल्में इतना अच्छा नहीं कर पाई थी तो सालार ने उनकी सारी कमी पुरी करदी। सालार को रिलीज हुए आज पांचवां दिन निकल आया और पहले 4 दिन फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। लोगों का खूब प्यार मिल रहा है सालार को। सालार 4 दिन का कलेक्शन सालार ने अपने रिलीज डेट को पहले दिन ही 90.12 करोड़ की सबसे बड़ी आपनिंग ली, दुसरे दिन फिल्म ने कमाए 57.51 करोड़, तीसरे दिन सालार ने कमाए 48.23 करोड़, चौथे दिन सालार ने कमाए 42.05 करोड़ का बिजनेस किया। Read Also: Jokes in Hindi: फनी जोक्स की झड़ी लगा देंगें जो आपके उदास चहरे पर भी मुस्कान ला देंगें इसके साथ ही सालार का पहले 4 दिन कर कुल कलेक्शन 238.25 करोड़ पहुंच चुका है। दुनिया भर में अगर सालार के पहले 4 दिन के कलेक्शन की बात करें तो वो 400 करोड़ के पार पहुंच चुका है।