Dainik Haryana News

Salman Khan New Movie:पहले दिन ही फ्लाप होने की राह पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान! इतनी रही पहले दिन कमाई

 
Salman Khan New Movie:पहले दिन ही फ्लाप होने की राह पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान! इतनी रही पहले दिन कमाई
Salman Khan News Movie  first day Earn:सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान( Someone's Brother Someone's Life) कल 21 अप्रैल को रिलिज हुई। सलमान खान बॉलीवुड की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है। इनकी फिल्म रिलिज होने को फैंश बड़ी ही बे सबरी से इंतजार करते हैं।   Dainik Haryana News:#Someone's Brother Someone's Life:सभी को अंदाजा था कि सलमान (Salman Khan )की ये फिल्म इसी साल जनवरी में रिलिज हुई शाहरूख खान( Shahrukh Khan)की फिल्म पठान(Pathan) को टक्कर देगी। लेकिन फिल्म ने पहले दिन ही इसके उल्टे नतीजे देखने को मिले। सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान पहले दिन कुछ खास करती नजर नहीं आई। जितना इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी। शाहरूख खान की पठान ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। लेकिल सलमान की फिल्म पहले दिन ऐसा कुछ नहीं कर पाई। Read Also: Business Idea: कम लागत से हर महीने कमाएं मोटे पैसे, आज ही शुरू करें ये कमाल का बिजनेस

कितना रहा सलमान की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की(Kitna Raha Salman's film earned how much at the box office on the first day)

सलमान (Salman Khan )की नई फिल्म पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई। फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़ की कमाई ही की। जो कुछ खास आंकड़ा नहीं है। पठान ने अपने पहले ही दिन 57 करोड़ कमा लिए थे। पठान के मुकाबले सलमान की फिल्म की पहले दिन की कमाई 4 गुणा कम है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान (Salman Khan )समेत पूजा हेगड़े( Pooja Hegde), शहनाज गिल( Shahnaz Gill), राघव जुयल( Raghav Juyal),पलक तिवारी ( Palak Tiwari)कई सितारे नजर आए। सलमान (Salman Khan )की ये फिल्म अपने रिलिज के पहले दिन उतना कुछ खास नहीं कर पाई जितना उससे उम्मीद की जा रही थी। Read Also: Railway News : अरे वाह! अब ट्रेन में मिलेगा फ्री खाना ऐसा माना जा रहा थ कि ये फिल्म पठान को टक्कर देगी। लेकिन ये तो पहले दिन ही पठान के आस पास भी नजर नहीं आई। पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में किसी का भाई किसी की जान( Someone's Brother Someone's Life), पठान(Pathan) से 45 करोड़ रूपये कम रही।