Dainik Haryana News

Sam Bahadur Box Office Collection Day 11: 11 दिन से टीकी है सैम बहादूर कर चुकी है इतनी कमाई

 
Sam Bahadur Box Office Collection Day 11: 11 दिन से टीकी है सैम बहादूर कर चुकी है इतनी कमाई
Sam Bahadur Total Collection: सैम बहादूर एक सची घटना पर आधारित है। देश के एक बेटे की कहानी जिसने अपनी हिम्मत और समझदारी से जापानी सेना और पाकिस्तान को धुल चटा दी थी। सैम मानेक शाह, जिसके कई नाम थे, लेकिन उनका सबसे पसंदीदा नाम था सैम बहादूर। सैम बहादूर धीरे-धीरे कमाई करते हुए बाक्स आफिस पर टीकी हुई है। Dainik Haryana News: Sam Manek Shah Story(ब्यूरो): सैम बहादूर में विकी कौशल की दमदार ऐक्टिंग ने अपना दिल जीत लिया। लोगों को सैम बहादूर फिल्म बड़ी ही अच्छी लग रही है। एनिमल का तुफान चला हुआ है लेकिन इसके बीच डटकर खड़ी है सैम बहादूर। कमाई भले ही कम कर रही है लेकिन डटकर खड़ी है। शनिवार और रविवार को सैम बहादूर के कलेक्शन में बढ़ौतरी देखने को मिली है।

सैम बहादूर 11 दिन में कमाए इतने करोड़

सैम बहादूर भी एनिमल के साथ 1 दिसंबर को बाक्स आफिस पर आई थी और पहले दिन 6.78 करोड़ की कमाई करते हुए शुरूआत करी थी, दुसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 7.43 करोड़, Read Also: Somvati Amavasya : साल की आखिरी सोमवति अमावस्या के दिन जरूर कर लें ये उपाय तीसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 9.36 करोड़, चौथे दिन कमाए थे 4.32 करोड़, पांचवे दिन कमाए थे 3.67 करोड़, छठे दिन कमाए थे 3.01 करोड़, सातवें दिन फिल्म ने कमाए थे 2.78 करोड़, आठवें दिन फिल्म ने कमाए 2.75 करोड़, नौवें दिन फिल्म ने जंप करते हुए 3.93 करोड़ की कमाई करी, 10 वें दिन फिल्म ने कमाए 4 करोड़, Read Also: Animal Box office Collection Day 11:  रविवार हो या सोमवार एनिमल कर रही जबरदस्त कमाई 11 वें दिन कमाई कम दिखी और फिल्म 1.75 करोड़ की कमाई कर पाई। 50 करोड़ के बजट से बनी सैम बहादूर अब तक कुल कमाई 58.01 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अब सैम बहादूर का लक्ष्य बड़ा है और वो है 100 करोड़।