Dainik Haryana News

sapna chaudhary Dance : जोश में होश खो बैठी सपना चौधरी! फिर हुआ ये..

 
sapna chaudhary Dance : जोश में होश खो बैठी सपना चौधरी! फिर हुआ ये..
Dainik Haryana News : sapna chaudhary Dance Video: हरियाणा की क्वीन कही जाने वाली सपना को कौन नहीं जानता, आज के समय में सपना किसी पहचान की मोहताज नहीं  हैं। हरियाणा ही नहीं पूरे देश में उनके डांस को देखा जाता है।       बता दें, सपना को इस इंडस्ट्री में आए हुए 15 साल हो चुके हैं और वो लोगों के दिलों में बस चुकी हैं। जब भी सपना स्टैज पर डांस करने के लिए आती हैं लोग उनके डांस को देखने के लिए खड़े हो जाते हैं, इतना ही नहीं बूड़े भी उनके डांस को देख अपनी जवानी के दिनों को याद करने लगते हैं।   Video: https://youtu.be/g1jvFCRRzQM   तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी वीडियो को दिखाने जा रहे हैं जिसमें सपना डांस करते समय होश खोया और स्टैज पर ही धड़ल्ले से गिरी। सपना को लोग ने इतना प्यार दिया कि उन्होंने पजांबी फिल्मों में भी काम किया है।   Read Also: Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताया, कैसा होना चाहिए आपका प्रेमी     सपना के हर एक गाने पर किया गया वीडियो तेजी से वायरल होता है और कुछ ही घ्टों में उनके डांस पर लाखों व्यू आ जाते हैं। इस साल की बात की जाए तो सपना एक ही महीने में 7 गाने रिलीज कर चुकी हैं। जो हर एक लोगों को पसंद आ रहा है और हिट पर चल रहा है। आप भी वीडियों को जरूर देखें।