Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी ने अपने मनपसंद हरियाणवी गानें पर किया ऐसा डांस, देखने के लिए खभे पर चढ़े लोग
Dec 27, 2023, 11:35 IST
Sapna Chaudhary Latest Dance : हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी बहुत ही जबरदस्त डांस करती है। हरियाणा में दो नाम सपना चौधरी और गोरी नागोरी, विवादों में बातचीत का केंद्र बने हुए हैं। इन दोनों में अपनी-अपनी खूबियां हैं जो उन्हें अनाखा बनाती हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी ने गोरी नागारी को पिछे छोड दिया है। Dainik Haryana News, Sapna Chaudhary Viral Dance Video (New Delhi) : दूसरी ओर, गोरी नागोरी का डांस वीडियो भी अपने आप में एक कला का प्रदर्शन है। उनकी फुर्ती से भरा नृत्य और बिजली की तरह कमर मटकाना दर्शकों को मुग्ध कर रहा है। हरियाणवी रागिनी की दुनिया में गोरी नागोरी का अपना एक विशेष स्थान है, लेकिन इस वीडियो में उन्हें सपना चौधरी के सामने कड़ी चुनौती थी। https://youtu.be/CByLD10oArA Read Also : Sofia Ansari New Look : सोफिया अंसारी की हॉट वीडियो देखकर फैंस हुए दीवाने यूट्यूब पर रिलीज हुए इस वीडियो ने एक साल में सुनिश्चित की ओर से 2.3ट व्यूज प्राप्त किए हैं, जिसमें सपना चौधरी ने 'सुथरी से तू सुथरी से' नामक भोजपुरी गाने पर धमाल मचाया है। इस वीडियो में सपना ने अपने अद्भुत डांस मूव्स के साथ गांववालों को हैरान कर दिया है। यूट्यूब पर इस वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में दर्शक सपना चौधरी की प्रशंसा कर रहे हैं। उनकी आदाओं और डांस मूव्स को देखकर फैंस ने गोरी नागोरी को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्हें नृत्य की रानी माना जा रहा है और उनकी एक्सप्रेशन्स ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया है। Read More :Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी के डांस को देख फैंस ने की पैसो की बारिश सपना चौधरी की धूम और उनकी आदाओं ने इस वीडियो को वायरल बना दिया है। सुपरहिट गाने के साथ उनका डांस को बहुत ही प्रियता हासिल कर रहा है। उनके चेहरे की भावनाएं दर्शकों को भावित कर रही हैं और गांव के लोग भी उनकी और खींचे जा रहे हैं। इस वीडियो की खासी बात यह है कि सपना चौधरी ने इस गाने पर बहुत ही जबरदस्त डांस किया है।