Sapna Chaudhary Latest Dance : घूंघट की फटकारा गाने पर सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो
Dec 28, 2023, 16:50 IST
Sapna Chaudhary New Dance : हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी को आज के समय बच्चों से लेकर बूढो तक हर कोई जानता है, और सपना चौधरी के डांस को खूब पसंद करते है। और कोई सपना चौधरी के डांस का दीवाना है। आइए देखते है सपना चौधरी का डांस वीडियो। Dainik Haryana News, Sapna Chaudhary Viral Dance(New Delhi) : सपना चौधरी का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इसे देख लोगों के होश उड़ रहे है रागिनी कंपीटिशन और स्टेज पर हर कोई सपना चौधरी का दीवाना है। सपना चौधरी डांस और रागिनी दुनिया भर में मशहूर है। सपना चौधरी का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर 9 दिन पहले ही रिलीज हुआ है। https://youtu.be/JL2s7DWIjoI Read Also:Weather Update: हरियाणा में अगले 3 दिन नहीं दिखेगें सुर्य देव, छाऐ रहेंगें धुंध के बादल आपको बता दें कि हरियाणा के ही एक गांव में ही सपना चौधरी ने ये स्टेज परफॉर्मेंस किया था। स्टेठज पर गुलाबी रंग के सलावार सूट में वह 'घूंघट का फटकारा' गाने पर ऐसे ठुमके लगा रही थी जिसे देखकर सारे फैन्स इनके डांस के कायल हो गए हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि सपना यहां अपने बेस्ट फॉर्म में हैं। उनकी मुस्कांन, उनकी नजाकत और कमर की लचक वाकई होश उड़ाने वाली है। लेकिन इन सब से बढ़कर इस कार्यक्रम में सपना की एक झलक देखने के लिए फैंस की दीवानगी को देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे। Read More :Acharaya Chanakya Niti : पति करता है इस चीज की मांग तो पत्नी को तुरंत हो जाना चाहिए इस चीज के लिए राजी सपना चौधरी जब स्टेज पर डांस के लिए आती है तो इनके सामने हजारों लोगों ही भीड़ उन्हें देखने के लिए पागल हो जाती है। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए उनके फैंस दीवारो पर चढ़ जाते हैं सपना चौधरी इस डांस में गुलाबी रंग के सूट सलवार में घूंघट की फटकार गाने पर डांस कर रही है उधर फैंस तालियां बजा रहे हैं सीटियां गजा रहे हैं।