Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी के डांस ने मचाया धमाल, देखकर हर कोई हुआ घायल
Dec 28, 2023, 15:34 IST
Sapna Chaudhary Viral Dance : हरियाणा कि जानी-मानी हस्ती सपना चौधरी के डांस ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। और सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो सामने आ रहा है। इस डांस में सपना चौधरी हरियाणवी गाना मडकन आली जुत्ती पर गजब का डांस कर रही है। आइए देखते है सपना चौधरी का डांस वीडियो। Dainik Haryana News, Sapna Chaudhary Latest Dance Video(New Delhi):हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी का डांस लोगों के दिल पर कहर मचा रहा है। मडकन आली जुत्ती गाने को दिग्गज सिंगर राजू पंजाबी और सुशीला ठक्कर ने गाया है। और गाने के बोल गीतकार एंडी दहिया ने, जबकि संगीत को सजाया है म्यूजिक डायरेक्टर वीआर ब्रोस ने। https://youtu.be/9-gzXaqKteg Read Also : Samsung : नए साल पर इतने रूपये सस्ता हुआ सैमसंग का 5जी फोन, चेक करें कीमत चार महीने पहले ही यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें सपना चौधरी हरियाणा के एक गांव में दशोटन के कार्यक्रम में पहुंची हैं। वह वहां अपने अंदाज और ठुमकों से पूरे गांव को दीवाना बना देती हैं। सपना को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ा हुआ है और सब एकटक बस सपना को निहार रहे हैं। जो नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि दशोटन एक उत्सव है। हरियाणा और आसपास के इलाकों में किसी बच्चे के जन्म के महीना पूरा होने पर यह उत्सव मनाया जाता है। Read More : Amit Shah Speech Parliament:संसद में अमित शाह ने गिना दिए नेहरू के ब्लंडर, बरसों पुरानी बात के छेड़े तार बहरहाल, दशोहटन में पहुंचीं सपना नीले और पीले रंग की जड़ीदार सलवार-कुर्ती में नजर आ रही हैं। स्टे ज सजा हुआ है और सामने हजारों की भीड़ है। सपना इस वीडियो में बेहद मशहूर हरियाणवी गाने 'मकड़न आली जुत्ती' पर परफॉर्म कर रही हैं। सपना चौधरी के इस बेजोड़ लाइव डांस पर चार महीने में 1 लाख 21 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी के इस डांस पर फैंस के लाइक और कॉमेटो की लाइन लगी रही है इस डांस को लोगों ने बहुत अधिक पसंद किया हैं।