Sapna Chaudhary: सपना चौधरी ने नए गाने पर दिखाया ऐसा जलवा,देखकर फैंस ने मचाया बवाल
Dainik Haryana News,Sapna Chaudhary New Dance Video(चंडीगढ़): हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है। उनके डांस को देखने के लिए लोग बेताब रहते है। इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना पूरी परफॉर्मेंस तक धमाल मचा रही है। कभी वह अपनी आंखों से तो कभी अपने डांस से लोगों का दिल जीत रही है। यूटयूब पर वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस सपना की खूब तारीफ कर रहे है।
कुछ लोग कह रहे है कि सपना चौधरी ने तो गोरी नागोरी(Gori Nagori) को भी पीछे छोड़ दिया है। हरियाणवी रागनी की दूनिया में दो ही नाम मशहूर है। एक सपना चौधरी और दूसरा गोरी नागोरी। दोनों में अपनी अपनी खूबियां है। सपना अपने एक्टिंग और चेहरे के भाव से लोगों को घायल करती है,वहीं गोरी नागोरी बिजली की तरह डांस करती है। लेकिन इस वीडियो में सपना चौधरी गोरी नागोरी को भी पीछे छोड़ रही है।
इस वीडियो में सपना सुपरहिट गाना 'सुथरी से तु सुथरी' पर डांस कर रही है। यह वीडियो एक गांव का है,जहां सपना चौधरी राग अलापने पहुंची है। पूरा गांव सपना के डांस को देखने के लिए जमा हुआ है। इस वीडियो में सपना ने नीले-नारंगी रंग का सूट पहन रखा है। 'सुथरी से तु सुथरी' से गाना बजते ही सपना बिजली की तेजी से स्टेज पर कूदने लगती है। उनके डांस के इस अंदाज को देखकर दर्शक तालियाँ बजा रहे है।