Dainik Haryana News

Sapna Chaudhary Viral Dans : सपना चौधरी के इस गाने पर किया जबदस्त ड़ास,देखकर लोग हुए बावले

 
Sapna Chaudhary Viral Dans : सपना चौधरी के इस गाने पर किया जबदस्त ड़ास,देखकर लोग हुए बावले
Sapna Chaudhary Viral Dans Video : सपना चौधरी हरियाणा की बहुत बड़ी ड़ासर है और उन्होनें हरियाणवी गानों पर बवाल मचा रखा है सपना चौधरी के गानों को जनता बहुत अधिक प्यार देती है। सपना चौधरी को अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है यदि आप भी सपना चौधरी का ड़ास देखना चाहते हो जुडें रहे हमारी खबर के साथ। Dainik Hariyana News, Sapna Chaudhary  Latast Viral Dans(New Dehli) :हरियाणा की कवीन सपना चौधरी आए दिन अपने डांस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जब भी कहीं कोई भी कार्यक्रम होने होते है तो वहां हजारों-लाखों लोगों की भीड जमा हो जाती है कई बार तो इतनी भीड़ हो जाती है कि लोग उन्हें देखने के लिए बावले हो जाते हैं कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करना पड़ता है। हाल ही में सपना चौधरी का एक पुराना ड़ांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर खूब खुशी मिलेगी। वीडियो हुआ वायरल  Read Also : Nita Ambani’s sister : नीता अंबानी कि बहन है एक प्राइमरी टीचर, देखने में बेहद खुबशुरत दरअसल सपना चौधरी का पुराना गाना इग्लिश मीडियम है जिसे लोगो अक्सर पसंद करते हैं। इस गाने में सपना चौधरी सिर पर दुपट्टा लेकर स्टेज पर चढती नजर आ रही हैं और कमर लचकाकर खूब डांस कर रही हैं। https://youtu.be/fbHp8lDrv5s कुछ लड़कों को खुद डांस करने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सपना चौधरी का ड़ास देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। Read More : Monalisa Dance video: 120रूपए कमाने वाले मोनालिसा अब एक दिन में कमाती हैं करोड़ों रूपये

यूटयूब पर मिले इतने व्यूज

इस वीडियो को आप चंदा वीडियो के नाम से यूटयूब पर देख सकते हो। जहां इस वीडियो के 9.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।इस वीडियो को लोग खूब लाइक,शेयर और कमेंट्स कर रहे हैं। सपना चौधरी ने आज जो सफलता प्राप्त की है, उसमें वह एकमात्र हिस्सेदार हैं। जिन्होनें कड़ी महेनत से सफलता हासिल कि हैं।