sapna chaudhary : सपना का डांस देख, 70 साल के ताऊ ने दिखाया अपना जलवा
Feb 18, 2023, 16:17 IST
Dainik Hryana News : sapna chaudhary Virul Video : सपना चौधरी आज एक ऐसी डांसर बन चुकी हैं कि वो आज के समय में किसी पहचान की माहताज नहीं हैं। सपना को हरियाण की शान और डांस की क्वीन कहा जाता है। सिर्फ हरियाणा ही नहीं पुरा देश उनके डांस का फैंन है और जब वो स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो लोग उन पर नोटों की बारिश करने लगते हैं। हाल ही में हम आपको एक ऐसी वीडियों दिखाने जा रहे हैं जिसमें सपना के उपर एक ताऊ नोटों की बारिस कर रहा है। Video : https://youtu.be/g1jvFCRRzQM सपना के डांस को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भंीड़ लग जाती है और सभी लोग उनको देखकर डांस करने लगते हैं। बताते चलें, आज सपना को इस इंडस्ट्री में 15 साल हो चुके हैं और जहां लोग आज उनके करोड़ों की संख्या में फैंन बने हुए हैं। Read Also: Sapna Chaudhary : सपना चौधरी बनने जा रही है, राजनीति का हिस्सा! क्या है पूरा सच्च जब वो डांस करने के लिए आती हैं तो जवान ही नहीं बूड़े भी उनको टकटकी लगाकर देखते हैं। अगर आप भी सपना के दमदार डांस को देखना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें।