Shama Sikandar Pool Photo : कड़ाके की ठड़ में शमा सिकंदर ने पुल में नहाते हुए शेयर की फोटो, देखकर फैंस को चढ़ी गर्मी
Jan 1, 2024, 11:40 IST
Shama Sikandar New Photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर समय के साथ और भी अधिक खूबसूरत होती जा रही हैं। शमा सिकंदर ने अपनी सिजलिंग अदाओं से हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं। आइए देखते है शमा सिकंदर की फोटो। Dainik Haryana News, Shama Sikandar Viral Photo (New Delhi) : शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव रहती है और आप को इंस्टाग्रम पर एक से एक फोओ देखने को मिलेगी। ऐसे में शमा सिकंदर का हर नया लुक तेजी से सोशल माडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में शमा सिकंदर अपना बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखाते हुए सब के ध्यान को अपनी और खीच लिया है। Read Also:New Year 2024 Vastu Tips : नए साल पर घर की इन 3 जगहों पर जलाएं दीपक, नहीं होगी धन की कमी जहां सर्दी में लोगों का बुरा हाल हो रहा है वहीं शमा सिकंदर कड़कड़ाती ठड़ में पूल में नहाती हुई नजर आ रही हैं। शमा सिकंदर को इस हाल में देख कुछ लोगों की तो सर्दी गायब हो जाएगी। शमा सिकंदर इस समय पर फ्रास में है ओर अपनी छुट्टियो को बनाती नजर आ रही है जिसकी एक झलक शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके दिखाई है।