Sofia Ansari Tattoo : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सोफिया अंसारी ने अपना वो टैटू दिखा दिया है जिसे देखने की फैस बहुत समय से कर रहे थे।
Dainik Haryana News,Sofia Ansari Viral Video(चंडीगढ़): सोशल मीडिया पर यूं तो आपको बहुत अधिक वीडियो मिल जाएगी, सोफिया अंसारी के टक्कर की शायद कोई वीडियो नहीं देखे को मिला होगा सोफिया अंसारी(
Sofia Ansari) सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रही है। सोफिया अंसारी(
Sofia Ansari ) आपने पहनावे के कारण भी ज्यादा चर्चा में रहती है वह चाहे सूट में हो या बिकिनी में इसके जलवे बरकरार रहते है। और इसे मिलियन में व्यूज मिलते है। अब देखे सोफिया अंसारी ने कैसे अपनी जांघ पर बने टैटू को दिखकर हॉट डांस कर रही हैं।
READ ALSO :SDM Success Story: एक साथ पास की दो बड़ी परिक्षा, SDM बन लिखी सफलता की कहानी जाघ का बना तितली का टैटू:
'तू आ दिलबरा गाना'(
tu aa dilbara song) इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से छा रहा है। ट्रेड को देखते हुए सोफिया अंसारी(
Sofia Ansari) भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। सोफिया अंसारी की सुदरता की सुंदरता सोशल मीडिया पर इन दिनों डंका बजा रही है। उनके लुक को देखकर फैंस भी बेकाबू हो जाते हैं। हॉटनेस और बोल्डनेस की चर्चा होते ही पहला नाम सोफिया का नाम ही सामने आता है. इस गाने पर सोफ़िया अंसारी शार्ट ड्रेस पहने धमाल डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं सोफिया की जांघ पर बना तितली का टैटू भी उनकी ही तरह नाच रहा है. उनकी इसी अदा से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का खुद पर काबू नहीं है.
ट्रेंड कर दिया गाना:
इस वीडियो में सोफिया 'तू आ दिलबरा' गाने पर धांसू डांस कर रही हैं. सोफिया शार्ट ड्रेस पहने नजर आ रही. उन्होंने डांस करते हुए सोफिया के शरीर पर बने टैटू भी दिखाई दे रही हैं. बासुरी बजाने का इशारा करते हुए सोफिया अंसारी के डांस ने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रखा है. सोफिया ने इस वीडियो को बिना कैप्शन डाले ही पोस्ट की है. लेकिन, जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो बिना कमेंट किये नहीं जा रहा है. इस वीडियो को लगभग 6.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
READ MORE :Amisha Patel New Look : हॉट लुक में नजर आई अमीषा पटेल फैंस को रहता है इंतजार:
सोफिया अंसारी हर दिन सोशल मीडिया पर बहुत अच्छी वीडियो शेयर करती रहती है। सोफिया अंसारी के वीडियो को देखने के लिए लोगों को बहुत इंतजार होता है। सोशल मीडिया पर अपना जलवा दिखने वाली एक्ट्रेस सोफिया अंसारी हर रोज अपनी बहेद सुदर फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इन फोटो और वीडियो को देखकर और उनकी सुदरता को देख फैंस उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। सोफिया इतनी खूबसूरत है कि बॉलीवुड की अच्छी से अच्छी एक्ट्रेस को मात देती हैं. सोफिया अंसारी ने यह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. उनका ये वीडिया इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. उर्फी जावेद की तरह सोफिया अंसारी के वीडियो भी इंटरनेट खासकर सोशल मीडिया पर धूम मचाते हैं. उन्हें लोगों की लाइक्स भी मिलती है और आलोचना भी झेलनी पड़ती है. लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आतीं. उर्फी की उटपटांग ड्रेस भी इंटरनेट पर सनसनी मचाती है.