Bigg Boss 17 से बाहर हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट, चेक करें लिस्ट
Dainik Haryana News, Bigg Boss 17 contestant (New Delhi):आज हम आप को रिएलिटी शो बिग बॉस 17 जल्द ही खत्म होने वाला है। आयशा खान और ईशा मालवीय हाल ही में गेम से आउट हुए है।
Read Also:Bollywood News: आखिर क्यों सनी देओल और बाबी दओल शामिल नहीं हुए थे, सौतेली बहन इसा की शादी में!
बता दे कि ये बात अभी रूकने वाली नहीं हैं एक और सदस्या का नाम सामने आ चुका है, जिसे घर को अलविदा कहना पडेगा। सामने आए नए प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को इसी बारे में बताते हैं। आइए जानते हैं कौन होगा घर से बाहर और टॉप 5 में कौन-कौन से सदस्या बनाएंगे।
बिग बॉस 17 का लास्ट एलिमिनेशन(Last elimination of Bigg Boss 17)
लास्ट ट्विस्ट घर में एक और ट्विस्ट लेकर आया है। सामने आए प्रोमों में बिग बॉस घरवालों को लास्ट एविक्शन के बारे में बता रहे है इस दौरान सभी घरवाले डरे हुए नजर आ रहे हैं। द खबरी के ट्वीट में मौजूद जानकारी के अनुसार अंकित लोखंडे के हसबैंड विक्की जैन को गेम से बाहर जाना पड़ंगा। वो फिनाल की रेस के बहुत ही पास में आकर बाहर हो जाएंगे।
Read More:Bollywood News: 70-80 की उम्र में एक्टर्स ने किया लिपलॉक और परदे पर लडाया इश्क
बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स(Top 5 contestants of Bigg Boss 17)
महीनों के सफर के बाद बिग बॉस 17 को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। किसी भी घरवालों के लिए यहां तक पहुचना आसान नहीं था। कई लड़ाई-झड़े और एलिमिनेशन को सहने के बाद कंटेस्टेंट्स यहां तक पहुंचे हैं। अगर विक्की जैन घर से बेघर होते हैं। तों अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बन जाएंगे।
कौन जीत सकता हैं बिग बॉस 17?(Who can win Bigg Boss 17?)
सामने आ रहे पोल और रिपोर्ट्स को देखें तो अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी के बीच टक्कर देखने के लिए मिल सकती हैं दोनों को शुरू से फैंस ने बहुत अधिक पसंद किया हैं। हालांकि, विजेजा होगा कौन यह जानने के लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।