Dainik Haryana News

Tiger 3 Box office Collection Day 11: टाइगर 3 ने 11 वें दिन की कमाई में करी वापसी, छापे इतने नोट

 
Tiger 3 Box office Collection Day 11: टाइगर 3 ने 11 वें दिन की कमाई में करी वापसी, छापे इतने नोट
Tiger 3 Full Movie: टाइगर 3 ने जीस तरह से कमाई की शुरूआत की थी, उस हिसाब से आगे नहीं बढ़ पाई। कमाई के मामले में चौथे दिन के बाद से टाइगर 3 ने निराश ही किया है। जीस तरह से फिल्म ने शुरूआत की थी और लग रहा कि फिल्म बड़ी ही आसानी से 500 करोड़ के बाक्स में शामिल हो जाएगी, लेकिन बीच में ऐसी लुटिया डूबी के सब धरा का धरा रह गया। Dainik Haryana News: Box office Collection Tiger 3(चंडीगढ़): दिवाली के शुभ अवसर पर आई Raw और ISI का मिक्स तडका, टाइगर 3 रिलीज हुई थी। इसके बाद शुरू हुआ था इसकी कमाई का सिलसिला। 12 नवंबर को दिवाली के दिन लोगों ने फिल्म पर खूब प्यार लूटाया और पहले दिन ही फिल्म ने 45 करोड़ की शानदार कमाई की, 13 नवंबर को टाइगर 3 ने 59 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए जबरदस्त उछाल लिया, Read Also: Haryana News : हरियाणा के इस जिले से दौड़ेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन, चेक करें अपने शहर का नाम 14 नवंबर को तीसरे दिन फिल्म ने कमाए 44 करोड़ रूपये, 15 नवंबर को फिल्म को देखने कम ही लोग पहुंचे और 22 करोड़ की कमाई के साथ आधे से ज्यादा गिरावट देखने को मिली, 16 नवंबर को 17 करोड़ की कमाई ही कर पाई, 17 नवंबर को टाइगर 3 ने 11 करोड़ ही कमाए, 18 नवंबर को फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई के साथ थोड़ी तेजी दिखाई, 19 नवंबर को फिर कमाई में तेजी देखने को मिली और कमाई 18 करोड़ तक पहुंच गई, 20 नवंबर फिर से गिरावट देखने को मिली और कमाई घटकर 13 करोड़ पर रह गई, इसके बाद 21 नवंबर को भी फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और 7 करोड़ पर सीमटकर रह गई, 22 नवंबर को अपनी रिलीज़ के 5.75 वें दिन 7 करोड़ ही कमाए, Read Also: Vitamin-E : विटामिन-ई के कैप्सूल से स्किन को मिलते हैं ये फायदे फिल्म ने पहले तीन दिन के अंदर ही 147 करोड़ का कनेक्शन कर लिया था, लेकिन इसके बाद रफ्तार धीमी पड़ी और पिछले एक सप्ताह में 103 करोड़ ही कमा पाई है। 11 दिन में टाइगर 3 250 करोड़ तक ही पहुंच पाई है, बाता करें Tiger 3 World Wide Collection की तो वो 400 करोड़ पहुंच चुका है।