Tiger 3 Box Office Collection Day 2: लोगों के सर चढ़ा टाइगर 3 का जादू, दुसरे दिन कमाए इतने पैसे
Nov 14, 2023, 16:54 IST
Tiger 3 Full Movies: टाइगर के 3 सिकवल आ चुके हैं और पिछली 2 फिल्मे जबरदस्त रही हैं और अब टाइगर 3 दिवाली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दिवाली से ही कमाई का बंम फोड़ते हुआ टाइगर 3 तेजी से आगे बढ़ी और पहले और दुसरे दिन में ही जबरदस्त कामाई कर डाली। Dainik Haryana News: Tiger 3 Total Box Office Collection(नई दिल्ली): सलमान खान, कैटरीना कैफ और विलेन बने इमरान हाशमी ने फिल्म में दमदार ऐक्टिंग कर लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में जबरदस्त एक्शन का तडका देखने को मिला। पहले दिन की शुरुआत ही टाइगर 3 ने जबरदस्त तरीके से की। दुसरे दिन की कमाई में और भी जंप देखने को मिला। टिकट के लिए सिनेमाघरों में लंबी लाइन लगी थी। दोनों ही दिन रा और आईएसाई के मिक्स तडके ने मा की दाल कर दी। टाइगर 3 का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और जैसे ही फिल्म रिलीज हुई देखने वालों की भीड़ सिनेमाघरों मे लग गई। Read Also; Benefits of Ginger : हर रोज अदरक खाने के होते हैं ये फायदे, जान लें अभी