Tiger 3 Box office collection Day 20: एनिमल और सैम बहादूर खा गई टाइगर 3 की कमाई
Dec 2, 2023, 14:16 IST
Tiger 3 Total Collection: टाइगर 3 ने जैसे दम खम के साथ शुरूआत करी थी फिल्म आगे चलकर वैसा नहीं कर पाई। फिल्म अभी तक अपना बजट भी पुरा नहीं कर पा रही। अब तो 1 दिसम्बर से कई नई फिल्में आ चुकी हैं तो टाइगर 3 का हाल और भी बुरा होने वाला है। फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि अभी भी फिल्म करोडों की कमाई पर टीकी है। Dainik Haryana News: Tiger 3 Box office Collection(चंडीगढ़): टाइगर 3 की कमाई तीसरे दिन से घटने लगी थी और आज 20 दिन हो चुके हैं घटती ही जा रही है। पहले विश्व कप ने फिल्म की वाट लगाई और अब कई बड़ी फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं। सलमान खान की जो पहली 2 फिल्मों ने कर दिखाया था वो टाइगर 3 नहीं कर पाई। 300 करोड़ की लागत फिल्म की बताई जा रही है और भारत में 300 करोड़ तक नहीं पहुंची। फिल्म का वर्ड वाइड कनेक्शन जबरदस्त रहा है। Read Also: Hisar News : हिसार के खरड़ अलीपुर में 15 गोली मारकर 35 वर्षिय शख्स की मौत