Dainik Haryana News

Tiger 3 Box office Collection Day 3: टाइगर 3 ने 2 दिन में किया 100 पार तो तीसरे दिन दिखी भारी गिरावट

 
Tiger 3 Box office Collection Day 3: टाइगर 3 ने 2 दिन में किया 100 पार तो तीसरे दिन दिखी भारी गिरावट
Tiger 3 Total Box office Collection: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने आते ही बाक्स आफिस पर गदर मचा दिया और गदर 2 के रिकार्ड को भी तोड़ दिया। टाइगर 3 ने दिवाली पर दस्तक दी थी और पहले 2 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के आंकडे को पार कर लिया। सलमान खान की एक और बड़ी फिल्म आ चुकी है और ऐसा बताश जा रहा है कि ये फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है। Dainik Haryana News: Tiger 3 (चंडीगढ़): टाइगर 3 ने आते ही बाक्स आफिस पर कई बडे रिकार्ड तोड़ दिय। 5 मिन्ट केलिए फिल्म में शाहरूखान भी दिख् और दोनों ने जमकर एक्शन दिखाया। फिल्म का मजा डबल कर दिया विलेन बने इमरान हासमी और जोया यानी कैटरीना कैफ ने। फिल्म लोगों को खुब पसंद आ रही है। देखने वालों की भीड़ सिनेमाघरों में जमकर दिखी। टाइगर ने एक बार फिर से रॉ का नाम ऊंचा किया और फिल्म में पाकिस्तान की पीएम साहिबा की जान बचाई। टाइगर 3 में एक बार फिर से सलमान खान ने दोनों देशों को प्रेम भावना रखने की सीख दी। Read Also: Subrata Roy Success Story: गली गली नमकीन बेचने से लेकर सफल बिजनेसमैन बनने तक का सुब्रत राय की कहानी फिल्म ने पहले 2 दिन जबरदस्त कामई की और कमाई का आंकडा 100 करोड़ के पार कर दिया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल और फिल्म दुसरे दिन की वजाहे आधे से कम ही कमाई कर पाई। टाइगर 3 ने अपने पहले दिन 44.48 करोड़ की शानदार कमाई से अपना खाता खोला, इसके बाद दुसरे दिन कमाई में तेजी देखने को मिली और 57.61 करोड़ की शानदार कामई करते हुए पहले 2 दिन के अंदर ही 102 करोड़ कमा लिए, तीसरे दिन टाइगर 3 का जादू नहीं चल पाया और 24.21 करोड़ तक ही पहुंच सकी। Read Also: Haryana News : पराली जलाने वालों से हरियाणा सरकार ने वसूला इतने लाख रूपये का जुर्माना फिल्म ने अब तक कुल 3 दिन में 127 करोड़ काम लिए हैं और 200 करोड़ की और तेजी से बढ़ने लगी है। जिस हिसाब से फिल्म की कमाई रही है 3 दिन में पहले सप्ताह में आसानी से 200 करोड़ पार करती नजर आ रही है।