Tiger 3 Box office Day 15: एक बार फिर सुनी टाइगर की दहाड़, कमाई में दिखाया जंप
Nov 27, 2023, 13:10 IST
Tiger 3 Total Collection: टाइगर 3 ने एक बार फिर से कमाई में उछाल दिखाया है। जब ऐसा लग रहा था कि टाइगर 3 अगले 2 से 4 दिनों के अंदर लाखों की कमाई पर आने वाली है तो शनिवार और रविवार की कमाई में फिर से जंप देखने को मिला है(Tiger 3 Box office Day 15)। Dainik Haryana News: Tiger 3 Box Office Collection(नई दिल्ली): टाइगर 3 को रीलीज हुऐ आज 16 वां दिन है और 15 दिन में जो टाइगर 3 ने कमाश है, उसकी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए है। फिल्म ने शुरूआत और रूतबे के हिसाब से थोड़ा नाराज जरूर किया है लेकिन पिछले 2 दिन से एक बार फिर से फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली है। दिवाली के दिन 12 नवंबर को टाइगर 3 ने पहले दिन 44.54 करोड़ के साथ शानदार शुरूआत की थी। इसके बाद 13 नवंबर को 59.38 करोड़ तक पहुंची, तीसरे दिन फिल्म ने 44.12 करोड़ की कमाई की, यहां से लगा था फिल्म को बैक गेयर जो चेंज ही नहीं हुआ, Read Also: Toll Tax Hike : वाहन चालकों को तगड़ा झटका, इन टोल प्लाजा पर बढ़ी टैक्स की दरें चौथे दिन 21 करोड़ पर रह गई, पांचवे दिन फिल्म 18.50 करोड़ पर अटकी, छठे दिन 13.55 करोड़ तक, सातवें दिन 18.5 करोड़ तक, 8 वें दिन फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई करी, 9 वें दिन फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई करी, 10 वें दिन फिल्म ने कमाए मात्र 7.75 करोड़ रूपये, 11 वें दिन टाइगर 3 ने 6.68 करोड़ कमाए, 12 वें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ की कमाई करते हुए दुसरे सप्ताह के अंत तक पहुंची, 13 वां दिन भी फिल्म का कुछ खास नहीं रहा और 3.75 करोड़ रूपये ही कमा पाई, इसके बाद उम्मीद की जा रही थी के फिल्म के दुसरे शनिवार को कमाई में उछाल देखने को मिलने वाला है और वो दिखा भी, फिल्म ने 6.75 करोड़ की कमाई 14 वें दिन की, Read Also: Silkyara Rescue: सेना ने संभाला रेस्क्यू का मोर्चा, मैनूअल ड्रिलिंग हुई शुरू कल 26 नवंबर का फिल्म ने 9.81 करोड़ की कमाई करते हुए दुसरे सप्ताह की अंत किया। दुनिया भर में टाइगर 3 की कमाई 470 करोड़ तक पहुंच चुकी है तो वहीं भारत में फिल्म की कमाई 275 करोड़ तक पहुंच चुकी है।