Tiger 3 Box office Collection Day 30: टाइगर 3 ने 30 वें दिन दिखाया कमाई में जंप, यहां पहुंचा कुल कलेक्शन
Dec 13, 2023, 16:53 IST
Tiger 3 Total 30 Days Collection: टाइगर 3 अब भी कमाई कर रही है ये बात हैरान कर देने वाली है(Tiger 3 Box office)। जिस तरह से एनिमल आई थी और जबरदस्त कमाई कर रही है, उसको देखते हुए ऐसा लग रहा था कि टाइगर 3 की रफ्तार बिल्कुल खत्म ना हो जाए। ऐसा नहीं हुआ और टाइगर 3 अब भी कमाई कर रही है। Dainik Haryana News: Tiger 3 Movies(चंडीगढ़): आज टाइगर 3 को आए 31 वां दिन हुआ है और 30 दिन का लंबा सफर फिल्म पुरा कर चुकी है। अब तक फिल्म की कमाई अच्छी रही है। ऐसा लग रहा था कि टाइगर 3 रणबीर कपूर की एनिमल के आने के बाद कमाई नहीं कर पाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिल्म आज भी अच्छी कमाई कर रही है। टाइगर 3 300 करोड़ के बजट से बनी है। Read Also: Chanakya Niti: इन लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानियां, नहीं ठहरता कभी भी पैसा फिल्म ने जबरदस्त शुरूआत की थी, लेकिन बीच में फिल्म के दिन कुछ अच्छे नहीं गए और चौथे दिन से फिल्म की कमाई गिरती चली गई। टाइगर 3 से जिस तरह की कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी उस हिसाब से तो कमाई नहीं कर पाई लेकिन अपना 300 करोड़ का बजट पुरा कर चुकी है। टाइगर 3 ने अपने पहले दिन 45 करोड़ से शुरूआत की थी, दुसरे दिन फिल्म ने 60 करोड़ कमाए, पहला दो दिन में 100 करोड़ पार करने वाली टाइगर 3 आगे चलकर कुछ खास नहीं कर पाई। फिल्म के लिए खुश की बात ये है कि अपने 30 वें दिन भी करोड़ों में कमाई कर रही है। Read Also: 56 Kilometer Long Crack in the Earth : धरती में फटी 56 किलोमीटर की लंबी दरार, समुद्र में आ सकती है तबाही! टाइगर 3 ने अपने 30 वें दिन 1 करोड़ की कमाई करी। Tiger 3 World Wide Collection की बात करें तो 500 करोड़ तक पहुंच चुका है।