Tiger 3 Collection Day 14: टाइगर 3 ने 14 दिन लगाया कमाई में उछाल, यहाँ तक पहुंचा कनेक्शन
Nov 26, 2023, 11:37 IST
Tiger 3 Full Collection: टाइगर 3 ने शनिवार को अपने दुसरे सप्ताह के 14 वें दिन एक बार फिर से उम्मीद जगाई है(Tiger 3 Collection Day 14)। लगातार चौथे दिन से कमाई घटता जा रही थी, लेकिन जैसे ही छुट्टी का दिन आया फिल्म की कमाई भी लौट आई। टाइगर 3 अब तेजी से 300 करोड़ के क्लब में जाने को तैयार है। अगले 4 से 6 दिन के अंदर ही टाइगर 3 को आप 300 करोड़ के पार जाते देख सकते हैं। Dainik Haryana News: Tiger 3 Total Box office Collectioon(चंडीगढ़): पहले 3 दिन जबरदस्त शुरूआत करने के बाद लगातार फिल्म की कमाई ने निराश ही किया है, लेकिन अपने 14 वें दिन फिर से जंप करते हुए उम्मीद जागी है। टाइगर 3 देखने वालों का कहना है कि फिल्म बड़ी ही जबरदस्त है, लेकिन कमाई लगातार कम होती चली गई। लगातार घटती कमाई ने सभी को परेशान किया है। जो फिल्म पहले 3 दिन में 150 करोड़ तक पहुंच गई थी वो अगले 11 दिन में 300 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई, इससे निराशा की और क्या बात हो सकती है। Read Also: Today Weather : आज इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी 14 दिन में टाइगर 3 की कमाई 12 नवंबर को अपने पहले दिन 44.55 करोड़, दूसरे दिन 59.26 करोड़ की कमाई, तीसरे दिन 44.45 करोड़ की कमाई, चौथे दिन 21.41 करोड़ की कमाई, पांचवे दिन 18.80 करोड़ की कमाई, छठे दिन 13.42 करोड़ की कमाई, सातवें दिन 18.50 करोड़ की कमाई, आठवें दिन 10.31 करोड़ की कमाई, नौवें दिन 7.31 करोड़ की कमाई, 10 वें दिन 6.75 करोड़ की कमाई, 11 वें दिन 5.58 करोड़ की कमाई, 12 वें दिन 5.17 करोड़ की कमाई, 13 वें दिन 3.58 करोड़ की कमाई, 14 वें दिन 6.54 करोड़ की कमाई करी। Read Also: NCR : 40 हजार हेक्टेयर पर बसाया जाएगा नया शहर, इन गांवों का होगा विकास फिल्म का 14 दिन का कुल कनेक्शन 265 करोड़ पहुंच चुका है, वहीं Tiger 3 World Wide Collection 470 करोड़ तक पहुंच चुका है। फिल्म ने थोड़ा नजारा जरूर किया है लेकिन कमाई ठीक कर चुकी है।