Tiger 3 Collection Day 22: एनिमल के आने से टाइगर 3 की कमाई पर लगा जाम
Dec 4, 2023, 10:08 IST
Tiger 3 Total Box office Collection: सलमान खान की टाइगर 3 ने कमाई के मामले में काफी नाराज किया है। जिस हिसाब से फिल्म को लेकर बातें हो रही थी वैसा कुछ फिल्म कर नहीं पाई। फिल्म ने सलमान खान को भी नाराज किया है। अब फिल्म की कमाई लाखों में रह गई है। रणबीर कपूर की एनिमल के आने से टाइगर 3 का बुरा हाल हो चुका है। Dainik Haryana News: Tiger 3(चंडीगढ़): टाइगर 3 पहले 2 दिन को छोड़ आगे वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। लोगों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई और फिल्म अपनी लागत पुरी करने से भी काफी दूर खड़ी है। टाइगर 3 ने शुरूआसत बहुत जबरदस्त की थी, लेकिन अगले तीसरे दिन कमाई कम होना शुरू हुई थी, इसके बाद कमाई फिर से उठ नहीं पाई। एनिमल के आने से टाइगर 3 की वाट लग गई। जहां फिल्म लाखों में कमाई कर रही थी अब वही कमाई लाखों पर सीमटकर रह गई। टाइगर 3 ने 45 करोड़ के साथ शुरूआत की थी, लेकिन वो शुरूआत रख नहीं पाई। Read Also: Jokes: हंसते रहना चाहिए मुसकुराते रहना अब एनिमल के आने से टाइगर 3 को 300 करोड़ तक जाने में मुश्किल हो रही है। सलमान खान की पिछली 2 फिल्मों ने जो कमाल करके दिखाया था वो टाइगर 3 नहीं कर पाई। टाइगर 3 ने सलमान खान को भी नाराज किया है। टाइगर 3 की कमाई 21 दिनों की टाइगर 3 ने पहले दिन 45 करोड़ के साथ शुरूआत की थी, अगले दिन दुसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ की कमाई की थी, तीसरे दिन 44 करोड़ की कमाई करी। चौथे दिन 21 करोड़ कमाए, पांचवें दिन 19 करोड़ कमाए, छठे दिन फिल्म ने 18.65 करोड़ कमाए, सातवें दिन 13 करोड़ कमाए, Read Also: Income Tax : इन लोगों को नहीं देना होगा ये टैक्स, लोगों को मिली महंगाई से राहत पहले सप्ताह में फिल्म ने 230 करोड़ की कामई करते हुए आगें बढ़ी। पहले 3 दिनों के अंदर फिल्म ने 150 करोड़ कमाए थे। इसके बाद फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और फिल्म अगले 17 दिनों में 150 करोड़ भी नहीं कमा पाई। टाइगर 3 ने 21 वें दिन 45 लाख ही कमाए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 280 करोड़ तक पहुंच चुका है तो वहीं आल इंडिया 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है Tiger 3 World Wide Collection।