Today Funny Jokes: फनी जोक्स
Latest Funny Jokes: जब भी जी कर हंसने मुस्कुराने का तो दोस्तों हमें जरूरी याद करेगा हमारे चैनल पर आपको बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा मनोरंजन का साधन। दुनिया की खबरों के साथ एक से बढ़कर एक फनी जोक्स आपको हमारे यहां मिल जाएगा।
Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(नई दिल्ली): हंसते रहो मुस्कुराते रहो अपने जीवन को शान से जीते रहो। हम आपके लिए बड़ी मेहनत से आए दिन इधर-उधर से चुनकर एक से बढ़कर एक फनी जोक्स देख कर आते हैं। तो आप हमारे द्वारा लिखेंगे फनी जोक्स को नहीं पढ़ेंगे तो हमारा लिखना बेकार रहेगा। दोस्तों हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जुड़कर हमें सेवा का मौका जरूर दें.
1. वाइफ - शादी के पहले आप मुझे कहाँ कहाँ घुमाते थे!
होटल, सिनेमा, आसपास के नजारे और न जाने क्या क्या?
और जब शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं लेके जाते…!!
हस्बैंड - तूने कभी चुनाव के बाद प्रचार होते देखा है?
Read Also: उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों
2. सिनु (मेहमान से)- ठंडा लोगे या गरम?
मेहमान- दोनों ले आओ...
सिनु: - प्रीतो.. एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से पानी ले आओ।
Haryanvi Chutkule
3. जज साहब - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
चंपू - सर, हवलदार साहब ने कहा था,
जमानत चाहिए, तो जेब गर्म करो, तो मैंने माचिस जला दी।
Read Also: फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने
4. सरदार जी - बेटी, पहले तुम मुझे पापा बुलाती थी, अब डैड क्यों कहने लगी हो?
कुड़ी - वो पापा बोलने से मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है ना...
ये सुनकर सरदार जी ने पीट लिया माथा।
5. बीवी के कारनामें - मैं तुम्हारी पिली शर्ट प्रेस कर रही थी तो
शर्ट एक जगह पर थोड़ी सी जल गई।
राजू - कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है।
बीवी - मालूम था मुझे, इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा
काटकर मैंने जली हुई शर्ट में जोड़ दिया।