Today Funny Jokes:हरियाणवी चुटकुलों
1.लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि......
कुछ दिनों से सपने रिपीट हो रहे है।
और कल तो हद हो गई, बात गूगल तक पहुँच गई और दो सपनों के बीच विज्ञापन आने लगे।
Read Also: देर रात शिखर पहाड़िया के साथ कार में नजर आई ये खुबसूरत एक्ट्रेस
2. बीवी ने देखा ऐसा सपना कि पति बोला वापस सो जाओ
सुबह-सुबह बीवी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
Husband - बोलो! क्या हुआ?”
बिवी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
Husband - ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।
New Funny Jokes
3. पत्रकार महोदय - 85 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं। इस प्यार का राज क्या है?
ताऊ - बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था ,पूछने की हिम्मत नहीं हुई ,इसलिए डार्लिंग कहता हूं।
Read Also: परिवार से झगड़ा कर आई थी,आज बन गई फेमस ऐक्ट्रेस
4. कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था।
तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई - मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए।
बच्चा- मैने सोचा सर्दियों की छुट्टी खत्म हो गई स्कूल ले जा रहे होंगे।
5. रानी और मीना दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं
रानी - क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं
मीना - क्या बताऊं बहन..
2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
रानी - फिर शादी के समय नहीं देखा ?
मीना - तब (2020 ) कोरोना था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?