Dainik Haryana News

Twitter Changed Logo: ट्विटर का बदला लोगो उड़ने वाली चीड़िया की जगह लेली पैदल चलने वाले कुत्ते नेंं

 
Twitter Changed Logo: ट्विटर का बदला लोगो उड़ने वाली चीड़िया की जगह लेली पैदल चलने वाले कुत्ते नेंं
Twitter Latest Update: जब से एलन मस्क टुविटर के मालिक बने हैं। इसमें लगातर कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। लोग रात को ट्विटर को बंद करके सोए और सुबह उठकर खोला तो समझ नहीं आया यह क्या है।   Dainik Haryana News: Elon Musk:Twitter New Logo:लोगों को ट्विटर (Twitter) पर ब्लू रंग की चीड़ियां (Sparrow)वहां से उड़ी दिखाई दी। उसकी जगह दिखा एक कुत्ता(Dog)। लोगों ने सोचा यह क्या है, ये ट्विटर (Twitter) को क्या हो गया। कहीं किसी नें इसे हैक तो नहीं कर लिया।   लेकिन लोगों के मन को तब शांति पड़ी जब एलन मस्क को ट्विट आया। उन्होंने इसका लोगो ही बदल डाला। तब बात समझ में आई। एलन मस्क( Elon Musk) नें एक फोटो शेयर की जिसमें एक कुत्ता कार चला रहा है और एक पुलिस वाला उसे रोक रहा है। Read Also: Football Association : हिमांशु ग्रोवर बने हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तथा पुलिस वाला लाइसेंस चेक कर रहा है, जिस पर चीड़िया की फोटो लगी है। कुत्ता पुलिस वाले से कह रहा है, सर से तो पुरानी फोटो है। लेकिन अब तक तो ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। नां ही ट्विटर की और से कोई नोटिस नहीं आया है।  

डॉगकॉइन (Dogecoin)में बढ़ोतरी

  जो फोटो एलन मस्क ( Elon Musk) नें शेयर की है। वह कुत्ता डॉगकॉइन के जैसा दिखाई दे रहा है। जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी ( Cryptocurrency)है। एलन मस्क के इस कदम से डॉगकॉइन(D ogecoin)में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। Read Also:PM Kisan Yojana : केवल इन्हीं किसानों के खाते में आएंगे 14वीं किस्त के पैसे  ऐसा बताया जा रहा है कि एलन मस्क पिछले काफी समय से डॉगकॉइन (D ogecoin)को प्रमोट करते नजर आए हैं। एलन मस्क ( Elon Musk) ने उधर ट्विटर (Twitter) का लोगो बदला कि इधर डॉगकॉइन में 15 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली। डॉगकॉइन(D ogecoin) को मीमकॉइन(Mimcions) भी कहा जाता है।