Dainik Haryana News

Urfi Javed New Photo : किसने तोड़ा उर्फी जावेद का दिल, बड़ा खुलासा आया सामने

 
Urfi Javed New Photo : किसने तोड़ा उर्फी जावेद का दिल, बड़ा खुलासा आया सामने
Urfi Javed  : शनिवार की फोटो उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें फिल्टर लगाकर एक्सरा दिख रही हैं और साथ में उन्होंने एक्स रे भी लिखा है। जब भी उर्फी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर डालती हैं तो वह जमकर शेयर होती है और फैंस तरह-तरह की बातें भी लिखते हैं। Dainik Haryana News :#Urfi Javed Viral Video (नई दिल्ली) : उर्फी जावेद(Urfi Javed) को आज के समय में कौन नहीं जानता और उनके अतरंगें फैशन के सभी दीवाने हैं। उर्फी जावेद(Urfi Javed) हर दिन हमारी सोच से परे होकर कपडे पहनती हैं। उनके फैशन को देख लोगों के मूह खुले के खुले रह जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग उनको ट्रोल भी करते हैं पर वो उनका भी करारा जवाब देती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फैंस हैं जो उनको फोलो करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया से पता चल रहा हैं कि उर्फी(Urfi Javed) का किसी ने दिल तोड़ दिया है। आईए खबर में हम आपको बताएंगे कि किसने उर्फी जावेद का दिल तोडा है। शनिवार की फोटो उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें फिल्टर लगाकर एक्सरा दिख रही हैं और साथ में उन्होंने एक्स रे भी लिखा है। जब भी उर्फी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर डालती हैं तो वह जमकर शेयर होती है और फैंस तरह-तरह की बातें भी लिखते हैं। एक ने लिखा के अब उर्फी जावेद(Urfi Javed) के फैंस लगता है कम हो गए हैं। इसी पर एक ने लिखा मम्मी ये हमने क्या देख लिया। दूसरा कमेंट करता है अरे, ये तो कपड़े और दिल दोनों ही टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed)जब भी अलग-अलग कपड़े पहनती हैं तब भी फैंस तरह-तरह के कमेंट करते हैं और पोस्ट डालती हैं तब भी लोग तरह-तरह के कमेंट करते हैं।