Dainik Haryana News

Urfi Javed:उर्फी जावेद की डोरी वाली ड्रेस देख जनता हुई बावली

 
Urfi Javed:उर्फी जावेद की डोरी वाली ड्रेस देख जनता हुई बावली
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद चाहे कुछ भी पहनें वो चर्चा में बनी ही रहती हैं। पिछले एक से दो साल में उर्फी काफ़ी चर्चा में आई हैं। उनके चाहने वाले बढ़ते ही जा रहे हैं। उर्फी जावेद के फैशन के दिवाने आपको हर कौने में मिल जाएंगे। आज कल उर्फी का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। Dainik Haryana News: Urfi Javed Fashion: उर्फी की हाट लूक के आगे हर कोई पानी भरता नजर आता है। अपने फैशन से उर्फी लोगों के दिलों पर राज करती है। उनके फैशन पर बोलने वाले भी बहुत हैं। लेकिन उर्फी के चाहने वालों की आवाज के बीच हैटरस की आवाज दबकर रह जाती है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी उर्फी की तारीफ करते नजर आए हैं। चाहे उनकी लिपस्टिक हो यां उनके सैंडल। उर्फी जावेद का फैशन ही तो है जो बाकी सब से उनको अलग बनाता है। Read Also: Haryana : 17 साल बाद हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहे दो नए सेक्टर, 150 करोड़ रूपये की लागत से होंगे तैयार सोशल मीडिया पर उर्फी छाई रहती हैं। जब ये बोल्ड हसीन सडकों पर उतरती है तो देखने वालों का जाम लग जाता है। आज कल उर्फी की डोरी से बनी जालीदार ड्रेस के चर्चे चल रहे हैं। उर्फी जावेद रस्सी से बनी जालीदार ड्रेस में पिजा खाने की बात कहती दिखी। उनका ये लुक देख चाहने वालों के दिलों पर आरी चल गई। देखने वालों के दिलों की धड़कन मानों रूक ही गई हो। अपने नए लुक में उर्फी जावेद बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। उनका ये कातिलाना अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया। हर बार की तरह उर्फी के फैशन का जादु लोगों के दिलों पर चलता दिखा। उर्फी इसी अंदाज और फैशन के लिए तो जानी जाती हैं। जहां चाहने वाले हैं वहां ट्रोलर्स भी है। Read Also: Nuh Latest Update : नूह में हुई हिंसा के विरोध में  सड़कों पर उतरे समाजिक संगठन कुछ को उर्फी जावेद का फैशन बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। उर्फी जावेद की डोरी वाली ड्रेस को देख ट्रोलर्स ने कहा इतना ओवर कॉन्फिडेंस ठीक नहीं है दीदी। लेकिन उर्फी को जो करना होता है वो वही करती है। उनको किसी की कोई परवाह नहीं चाहे कोई कुछ भी कहे। लेकिन जो हद पार करता है ये खूबसूरत सी हसीना उसको फटकार लगाने में भी पिछे नहीं हटती।