Dainik Haryana News

Viral Funny Jokes: चुटकुले लेकर आए हैं

 
Viral Funny Jokes: चुटकुले लेकर आए हैं
New Funny Jokes: फनी जोक्स का मजा लिजिए आपके लिए ही तो लेकर आए हैं। शाम का समय होने को आया है, थक हार कर सभी का वापस शाम को घर वापसी का समय भी आया है, ऐसे ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ते ही आपके पुरे दिन की चींता और थकान दूर हो जाएगी। Dainik Haryana News: Chutkule(ब्यूरो): 1. राजा अकबर: बीरबल मुझे बताओ! अपने सैनिकों में सबसे ज़्यादा काम करने वालों को कैसे पहचानोगे, क्या तरीका अपनाओगे। बीरबल:: महाराज मैं सबको बुला लाता हूँ, फिर बताता हूँ। बीरबल सैनिकों की भीड़ में से एक को लाता है और कहता है ये सबसे ज्यादा काम करता है महाराज। अकबर:- तुम्हे कैसे पता। बीरबल:- महाराज इसके फोन की बैटरी 95% से ऊपर है। 2. चुहा:-: तुम्हारी उम्र कितनी है, हाथी भाई। हाथी : पांच साल, चुहा:: लेकिन तुम तो बड़े दिखते हो,मेरे दोस्त। हाथी: I am a Complan Boy,और बताओ तुम्हारी उम्र कितनी है चुहे राज, चुहा : 12 साल, हाथी: लेकिन तुम तो बहुत छोटे दिखती हो, चुहा:-: झंडू केसरी जीवन,बढ़ती उम्र मानो थम सी जाये। Read Also: Railway News : इस देश में चलती है पटरी के नीचे ट्रेन 3. डाक्टर:- तुमारा लीवर खराब है, दारू पिते हो, झंडू:- हां डाक्टर साहब पेग जरा छोटा बनाना, और डाक्टर साहब दारू पिने से लीवर कितने दिन में ठीक हो जाएगा। डाक्टर:- चल भाग पागल, 4. चुहा तेजी से भागा जा रहा था, तभी हाथी कहां जा रहे हो इतनी तेजी से। चुहा:- हाथी भाई शेर की बहन को किसी ने छेड़ दिया है और नाम मेरा आया है। 5. दो चुहे पेड़ पर खेल रहे थे, तभी एक नीचे से गुजर रहे हाथी पर गिर जाता है, दूसरा चुहा:- दाबा के रख साले को में भी आ रहा हूँ। Read Also: England vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला बड़ा लक्ष्य 6. चुहा शराब पीकर डोल रहा था, सामने बैठी बिल्ली ये सब देख रही थी, दूसरी बिल्ली शिकार सामने है तुम इसे खाती क्यों नहीं। पहली बिल्ली:- तुम देख नहीं रही इसने शराब पी रखी है, इज्जत लुट ली तो।