Dainik Haryana News

Viral Funny Jokes: हंसते रहो और सभी को हंसाते रहो

 
Viral Funny Jokes: हंसते रहो और सभी को हंसाते रहो
Haryanvi Chutkule: चार दिन की जिंदगी है यारो हर एक पल को शान से जीयो। आज हम आपके लिए ऐसे मज़ेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको लोट पोट कर देंगें। आप उन्हे पढ़ने के बाद चाहकर भी हंसी नही रोक पाएंगे। हर समय पैसे कमाने की होड़ में मत रहो कभी हंस भी लिया करो। जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। चिंता से किसी समस्या का समाधान नही मिलता। हंसते रहो हंसाते रहो चिंता अपने आप दुर भाग जाएगी। इसलिए हमारे साथ बने रहें हमने आपके हंसने का खूब इंतजाम किया है। Dainik Haryana News: #Funny Jokes: हंसना हंसाना जीवन का विभिन्न अंग है। अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चिंता हर समय मनुष्य को घेरे रहती है। इसलिए चिंता को दूर करने के लिए हंसी एक अहम हिस्सा है। हम आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए हैं। हंसी के पल लेकर आए हैं।

Haryanvi Funny JOkes

1. मायरा:- मम्मी एक गिलास पानी देना। मम्मी:- अपने आप लेले। मायरा:- मम्मी प्लीज देदो। मम्मी:- इस बार मांगा तो थप्पड़ खाएगी। मायरा:- मम्मी जब थप्पड़ मारने आओ तब ले आना। 2. मोंटी- पता है सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है? भोपा: - क्यों? मोंटी- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया। मोंटी की बात सुनकर भोपा हंसने लगा। Read Also: Vastu Tips: भूलकर भी घर में न लगाएं ये 4 पेड़ पौधे, कंगाली को देते हैं न्योता 3. लेडी गुस्से में लाल- अबे पागल हो गया है क्या सेठ। लाल मिर्च मांग रही हूं लाल। लाला जी - बहन जी, ठंड रखो ठंड। लाल मिर्च ही दूंगा, हरी तो मेरे नौकर का नाम है!

Today Funny JOkes

4. पापा: – तेरे रिजल्ट का क्या हुआ? चालाक लड़का - सर ने कहा है कि इसी क्लास में एक और साल लगाना पड़ेगा। पापा:- साल तू चाहे 4 लगा ले, अगर फेल हुआ ना तो तेरी टांगे तोड़ दूंगा। Read Also: CM Flying Team : सीएम फ्लाइंग की टीम ने नारनौल नगर परिषद कार्यालय में की छापेमारी 5. बिककू- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना? डॉक्टर- हां बिल्कुल, बिककू- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है! बिककू की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गए। 6. पत्नी मायके से वापस आई तो उसका पति जोर-जोर से हंसने लग पड़ा। पत्नी - ऐसे क्यों हंस रहे हो? पति- बजुर्गों ने कहा है जब भी कोई मुसीबत आए तो उसका सामना हंसते हुए करना चाहिए।