Haryanvi Chutkule: हर समय काम बस काम करने ते वयक्ति तनाव में आ जाता है। तनाव की वजह से उसका किसी के साथ बात तक करने का मन भी नहीं करता। लेकिन क्या आप इसका इलाज जानते हैं। इसका इलाज है हंसना। अगर हंसते रहोगे तो टेंशन से दुर रहोगे। हंसने के लिए तैयार हो जाइये। हम आपके लिए ऐसे हंसी के गुलदस्ते लेकर आए हैं। बड़े ही जबरदस्त चुटकुले लेकर आए हैं। जिनको पढ़ते ही आपकी टेंशन पेंशन लेने चली जाएगी।
Dainik Haryana News: #Funny Jokes: तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं। अगर हंसोगे गाओगे नहीं तो परेशान ही रहोगे। इसलिए दोस्तो हंसना भी बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बच सकते हैं। खून का संचार तेज होता है। हंसकर अगर कोई काम करोगे तो काम करने में मन लगेगा। काम करने में आसानी होगी। अगर आप कहीं जाना पसंद नहीं करते तो चिंता किस बात की, आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है। अपना मोबाइल फोन उठाओ और हंसने के लिए तैयर हो जाओ। तो देरी किस बात की हो जाओ तैयार।
Funny Haryanvi Jokes
1- दो मोटे-मोटे चूहे पेड़ पर बैठे थे, नीचे से एक हाथी गुजरा। एक चूहा हाथी पर गिर गया। तभी दूसरा चूहा बोला, “दबा कर रख साले को, मैं भी आता हूँ। उठने मत देना।
Read Also: Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी के नए डांस ने लोगों के दिलों पर चलाई छुरी, देखें वीडियो 2- मुर्गा मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था। मालिक बहुत बीमार था, मालिक की बीवी उसके बगल में बैठी थी। बीवी बोली – आपको बहुत तेज़ बुखार है मै आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं। इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये मुर्गा बोला – बहन जी एक बार बुखार की दवाई देकर भी देख लो। चली शुप पिलाने।
Jokes Today
3-पप्पू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था। लल्लू उसे गौर से देखता हुए बोला- भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे, तो मै धक्का लगाऊ।
Read Also: Seema Haider in ATS inquiry: ATS की पूछताछ में सीमा हैदर ने किए बड़े खुलासे 4- ताई दूध वाले से छोरे 35 साल का होने को आया, अब तो शादी करले! दूध वाला-नहीं नहीं ताई क्यों। क्या हुआ? दूधवाला- मै रोज सुबह पांच बजे उठ कर घरों में दूध देने जाता हूँ, उस वक्त इन औरतों का ओरिजिनल चेहरा देख कर मेरी तो शादी करने कि हिम्मत ही नहीं होती।
5- पप्पू् पलम्बर – सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज 1000 रूपये इंजीनियर– अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है। पप्पू् पलंम्बर – सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।