Viral Funny Jokes: फनी जोक्स
Oct 24, 2023, 20:30 IST
Tranding Funny Jokes: फनी जोक्स का आनंद लीजिए, शाम का समय होने को आया है। थकान को भगाने का समय भी आया है। थकान और चींता का भगाओ और फनी जोक्स का आनंद लिजिए। Dainik Haryana News: Jokes in Hindi(चंडीगढ़): हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक फनी जोक्स जिनका आनंद आप हमारे साथ जुड़कर ले सकते हैं। हसबैंड बालकनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था। पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में। आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में, रसोई में से घर वाली की आवाज़ आई- घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है। बेचारा पति चुपचाप कमरे में वापस आ गया। Read Also: Sa vs Ban Live: डिकाक की शानदार पारी के बाद अफ्रीका चौथी बार 300 पार 2. रीना मुर्गी नें एक लल्लू बाज से शादी कर ली, तो एक संदीप मुर्गा बोला- हम मर गये थे क्या?? रीना मुर्गी बोली- मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी, लेकिन मां-बाबू जी चाहतें थे कि मेरा पति एयरफोर्स में हो। Bad Luck.