Dainik Haryana News

बिग बॉस 16 के बादशाह बने MC Stan

 
बिग बॉस 16 के बादशाह बने MC Stan
Dainik Haryana News : Bigg Boss 16 Winner MC Stan : दोस्तों जैसा की आप जानते हैं बिग बॉस 16 अब समाप्त हो चुका है और एमसी स्टैन ने इस सीजन को अपने नाम कर लिया है। सलमान खान ने इस का ऐलान कर दिया है और इस ऐलान के साथ ही पियंका के फैंस ने बवाल मचा दिया है।       लोगों को एमसी स्टैन का विनर बनना काफी पसंद नहीं आया। एमसी स्टैन पर लोग भड़क कर कह रहे हैं कि जो लोग पहले से ही यहां रहना नहीं चाहता था वो विनर कैसे बन सकता है। लोगों को अब सजिद खान की बात याद आ रही है कि ये पहले से ही तय हो चुका था कि 16 का विनर कौन होगा जो गलत है।   Read Also: Business Ideas : इन 10 में से शुरू करें कोई एक बिजनेस, हो जाओगे लखपति!   जब सलमान खान ने प्रियंका को बाहर बुलाया तो लोगों को तभी लगा के कुछ तो गड़बड़ जरूर है। वहीं, सलमान खान ने भी पहले ही कह दिया कि हमारे लिए विनर हमेशा से ही प्रियंका ही है, और सलमान खान भी खुद इस बात से हैरान हैं कि एमसी स्टैन विनर कैसे बन सकते हैं।   Read Also: Haryana Highway : हरियाणा में बनने जा रहे तीन नए हाईवे   इस सीजन के टॉप 3 में शिव, प्रियंका और स्टैन थे। साजिद खान ने पहले ही यह बात कही कि, इस सीजन का विनर स्टैन हो सकता है और अब लोगों को उनकी कही ये बात याद आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अगर इस सीजन का विनर पहले से ही फिक्स था तो स्टैन ही क्यों।