वायरल हुआ Nora Fatehi का 6 साल पुराना बेली डांस वीडियो
Dec 10, 2023, 17:21 IST
Nora Fatehi Viral Dance : जो बॉलीवुड में काफी प्रसिद्व है उनका 6 साल पुराना वीडीयो सामने आया है जिसमें वह बेली डांस करती हुई नजर आई।बॉलीवुड में नाम बनाने वाली हर कलाकार का सफर अपनी ही तरह अनूठा होता है। एक ऐसी कहानी है नोरा फतेही की , जिसने अपने डांस के द्वारा पूरे देश को अपनी और आकर्षित किया। वे बॉलीवुड के रंग-बिरंगे सफर में आई है,जहां उनकी कामयाबी ने उन्हें हर क्षेत्र में चमकने का मौका दिया। Dainik Haryana News Nora Fatehi Latest Dance Video (New Delhi) : को पहली बार बिग बोस-9 में देखा गया था,जहां उसके डांस ने लोगों का दिल जीत लिया। नोरा फतेही का एक वीडीयो सामने आया जिसमे वह बेली डांस करती हुई नजर आई। उनके पुराने लुक को देखकर कुछ सोशल मीडीया यूजर्स ने उनकी तारीफ की है,जबकि कुछ ने उनके बदले हुए रूप को लेकर आलोचना की है.