Dainik Haryana News

Exchanging Mutilated Notes: कटे-फटे नोट के बदले कितना चार्ज लेता है बैंक, आपको मिलेगा नया नोट

 
Exchanging Mutilated Notes: कटे-फटे नोट के बदले कितना चार्ज लेता है बैंक, आपको मिलेगा नया नोट
RBI New Rule: बहुत बार ऐसा होता है की नोट कट-फट जाते हैं। यां फिर किसी वजह से नोट के 2 टूकड़े हो जाते हैं। लेकिन आपको इस बात की चींता करने की कोई आवशयकता नहीं। Dainik Haryana News: Latest News(नई दिल्ली): RBI आपके हर प्रकार के कटे फटे नोट चुटकियों में बदल देगा। लेकिन इसके लिए क्या आपको कोई एक्सट्रा चार्ज देना होगा यां फ्री में काम चल जाएगा, इस बारे में जानकारी पाने के लिए बनें रहें हमारी खबर के साथ। कई बार जाने अंजाने में नोट कट जाता है यां फट जाता है। यां कोई चुहा वगेरा नोट को काट देता है। दुकानदार सिधे तौर पर इसे लेने से मना कर देता है। Read Also: Jio Air Fiber : जियो एयर फाइबर 8 शहरों में लॉन्च, बिना केबल मिलेगी अल्ट्रा हाई स्पीड लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, RBI के रूल के मुताबिक आप किसी भी बैंक में जाकर अपना नोट बदलाव सकते हैं। अगर कोई भी बैंक आपके नोट को बदलने से इंनकार करता है तो आप उसकी सिकायत भी कर सकते हैं। आपको इसके लिए कितने पैसे चुकाने होंगें ये बात आपके नोट पर निर्भर करती है। अगर आपके पास 200 का नोट है तो आपके पास उसका 78% हिस्सा होने पर पुरा पैसा मिलेगा। 39% हिस्सा होने पर आधा पैसा मिलेगा। 2000 का नोट वैसे तो बंद हो गया है, Read Also: Success Tips: सफलता को आपसे दुर ले जाती हैं ये बुरी आदतें, आज ही कर लें परहेज आप इसको 30 सितंबर तक बैक में जमा करवा सकते हैं। बस एक कंडीशन पर आपको नोट नहीं बदला जाएगा, यां तो आपका नोट बुरी तरह से जल चुका हो यां फिर नोट के कई टूकड़े ना हो।