Expressway : इस एक्सप्रेस-वे पर लगने वाले कंक्रीट से बनाए जा सकते हैं 6 बुर्ज खलीफा, जानें इसका नाम
Aug 9, 2023, 11:11 IST
8 Lane Expressway: देश में एक बड़ा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जो अब तक के बने एक्सप्रेसवे से खास होगा। इस एक्सप्रेसवे पर आपको नई तकनीकों के साथ अनेक सुविधाएं भी मिलेंगी। ये एक्सप्रेसवे इतना लंबा होगा के इसके कंक्रीट से 6 बुर्ज खलीफा बनाए जा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसका नाम। Dainik Haryana News, India's First 8 Lane Expressway (नई दिल्ली): दिल्ली में बनने जा रहा देश का 8 लेन द्वारका एक्सप्रेसवे( 8 Lane Dwarka Expressway) जो बहुत सी सुविधाओं से लेस होगा और जल्द ही बनकर तैयार होने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 9 हजार करोड़ से भी ज्यादा पैसे खर्च होंगे और इसे 34 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। हरियाणा में इसे 18.9 किलोमीटर और दिल्ली में 10.1 किलोमीटर तक बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर 3-3 लेन की सर्विस रोड बनाई जाएगी। 3.6 किलोमीटर इसकी लंबाई होगी जो देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे होगा। एक्सप्रेसवे के 23 किलोमीटर के हिस्से को एलिवेटिड किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश में पहली बार किसी रोड के चारों और 12 हजार पेड़ लगाए लाएंगे। READ ALSO :Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में 312 लोग गिरफ्तार, लिस्ट हुए जारी