Dainik Haryana News

F77 Launch : इलेक्ट्रिक बाइक ने मार्केट में मचाया तहलका, सिंगल राइड में चलती है 6767 किलोमीटर!

 
F77 Launch : इलेक्ट्रिक बाइक ने मार्केट में मचाया तहलका, सिंगल राइड में चलती है 6767 किलोमीटर!
Electric Bike Launch : डीजल-पेट्रोल की कीमतों में उछाल देखकर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लेने लगे हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी इलक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मार्केट में तहलका मचा दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से। Dainik Haryana News, Ultraviolette (ब्यूरो): इस इलक्ट्रिक बाइक ने सबसे ज्यादा दूरी तय करने पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस( asia book of records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बेंगलुरू बेस्ड इलक्ट्रिक टू व्हीलर स्टार्टअप Ultraviolette ने अपनी नई बाइक 'F77' को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसने आते ही लोगों को दीवाना कर लिया है। इस इलक्ट्रिक बाइक ने एक ही राइड में 6727 किलोमीटर तक सफर कर इतिहास बना दिया है। READ ALSO :Annual Bonus : दीपावली पर ये कंपनी कर्मचारियों को देगी 314 करोड़ का बोनस कंपनी का कहना है कि इस इलक्ट्रिक बाइक ने यह काम सिर्फ 22 दिनों में ही किया है जो आज से पहले किसी भी इलक्ट्रिक बाइक ने नहीं किया है। ये बाइक इस सफर के दौरान खराब मौसम, पहाड़ी इलाकों से होकर 14 राज्यों से गुजरी है। 12 जून को इस बाइक अपनी यात्रा को खत्म किया था, यह 45 डिग्री गर्मी और माइनस 15 डिग्री ठंड में भी दौड़ती रहती है। बाइक पर 55 किलोग्राक का अतिरिक्त भार रखा था और ऐसे में इसने 27 हजार रूपये के पेट्रोल की बचत करी है, जो 270 लीटर बनता है।

इलक्ट्रिक बाइक की खासियत :

इस बाइक की खासियत के बारे में बात की जाए तो F77 का ओरिजनल और रेकॉन दोनों वेरिएंट्स 38.8 बीएचपी की पावर ओर 95 एनएम का टॉर्क जनरेट किया है। यह 147 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स भी मिलेंगे जिसमें, ग्लाइड, कॉम्बैट और ब्लास्टिक को शमिल किया गया है। जिसमें 7.1kwh और 10.3 kwh शामिल हैं, जो कि क्रमश: 206 किलोमीटर और 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं। READ MORE :Inflation Rates : आमजन को महंगाई का एक और झटका, खाने-पीने की चीजें हो जएंगी इतनी महंगी केपनी ने इस धाकड़ बाइक को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में लॉन्च किया है। बाइक मोनोशॉक और इंन्वर्टेड फॉर्क सेटअप के साथ पेश की गई है। दोनों ही टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अन्य फीचर्स भी कमाल के दिए गए हैं जो आपको बाइक की और आकर्षित करते हैं। कंपनी दोनों की बैटरी के साथ 8 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है। बाइक की कीमत की बात की जाए तो वह 3.8 लाख रूपये रखी गई है।