Dainik Haryana News

Fake SI News: दो साल तक सभी के बेवकूफ़ बनाकर SI की ट्रेनिंग लेती रही महिला, फिर ऐसे आया सच बाहर

 
Fake SI News: दो साल तक सभी के बेवकूफ़ बनाकर SI की ट्रेनिंग लेती रही महिला, फिर ऐसे आया सच बाहर
Rajasthan Police Fake SI: एक लड़की जिसने चालाकी के मामले में सभी को पिछे छोड़ दिया। चालाकी ऐसी के पुलिस तक समझ नहीं पाई। कभी SP और DC के साथ टैनिस खेलती दिखती तो कभी बड़े-बड़े लोगों की शादी में मेहमान बनकर जाती। (Fake SI News)जब सच सामने आया तो सभी हैरान रह गए। Dainik Haryana News: Mona SI News(चंडीगढ़): बात तब शुरू हुई जब राजस्थान पुलिस भर्ती के बाद एक लड़की अपने घर पहुंची और पुरे गांव में मिठाई बंटवाई की वो पुलिस अफसर बनी है। इसके बाद बारी आई ट्रेनिंग की। लड़की ट्रेनिंग के लिए पहुंची और वहीं से शुरू हुआ उसका खेल। लड़की ने 2 साल तक ऐसी पहचान बनाई के सभी उसके फैन हो गए। इतना रोब जमाया वर्दी का के कोई उसके सामने बोलने की हिम्मत नहीं रखता था। 2 साल बाद बारी आती है पोस्टिंग की तब सभी को जानकर झटका लगा की उनकी ये दबंग पुलिस वाली तो फर्जी है। पुलिस से तो उसका दूर-दूर तक नाता ही नहीं है। इस खबर से पुरे राजस्थान में हडकंप मच गया। Read Also: Weather News : 2 दिन तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी आईए जानते हैं इस फर्जी पुलिस (Fake SI News)वाली ने क्या-क्या किया, कहीं जाईएगा नहीं जानकर आपके भी होश ना उड़ जाए तो हमें कहना। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौरा जिले के बास गांव की रहने वाली मोना की जो आजकल खुब चर्चा में चल रही है। मोना ने एक सपना देखा पुलिस की वर्दी पहनने का। मोना ने इसके लिए हर संभव प्रयास भी किया लेकिन वो इन प्रयासों में सफल नहीं हो सकी। मोना ने यहीं से शुरू किया फर्जी का खेल और राजस्थान पुलिस की कमियों का फायदा उठाना शुरू किया। मोना एक ऐसा नाम जिसने पुरी राजस्थान पुलिस का ही मोर बना दिया। मोना ने पुलिस भर्ती के बाद अपनी सफलता की खबर सोशल मीडिया पर फैला दी। इसके बाद मोना पहुंची ट्रेनिंग सेंटर। अब आप सोच रहे होंगे आखिर मोना की 2 साल तक जांच क्यों नहीं हुई, उसे किसी ने रोका टोका क्यों नहीं तो बता दें की मोना ने इसका भी तोड़ निकाल लिया था। ट्रेनिंग सेंटर में एक साथ स्पोर्टस कोटा और रेग्युलर इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग चलती है। Read Also: Gori Nagori : गोरी नागोरी ने धाकड़ डांस से लूट ली महफिल, देखें वीडियो मोना ने इस बात का फायदा उठाया। मोना दोनों ही बैच में ट्रेनिंग लेती थी। जब मोना से पुछा जाता की वो किस बैच से है, जब रेग्युलर बैच से उसे पुछा जाता तो वो कह देती वो स्पोर्टस कोटा से है। अगर स्पोर्टस कोटा से पुछा जाता तो वो कह देती वो रेग्युलर बैच से है। इस दौरान मोना के लिए एक और रास्ता खुला, मोना को पता चला की यहाँ IB की ट्रेनिंग भी होती है। जब उससे एक बार पुछा गया की वो किस बैच से है तो मोना ने IB का नाम ले लिया। इन 2 सालों के दौरान मोना ने वर्दी का ऐसा रोब जमाया कि सब हैरान रह गए। अब आपके दिमाग में फिर से सवाल होगा की मोना का किसी ने आई-कार्ड चैक क्यों नहीं किया, मोना ट्रेनिंग सेंटर में अंदर बाहर कैसे जाती थी। मोना ने इसके लिए भी तोड़ खोज लिया था। मोना ने कभी भी मैन गेट से एंट्री नहीं ली। मोना ट्रेनिंग सेंटर में आने जाने के लिए उस गेट का इस्तेमाल करते थे जहां से अफसरों का परिवार आता जाता था, वहां किसी का आई-कार्ड चैक नही होती थी। Read Also: Viral Funny Jokes: चुटकुले लेकर आए हैं कभी भी किसी क्लास का हिस्सा नही रही और ना ही सरकार की और से मिलने वाली सैलरी भी नहीं ली।

कैसे हुआ मोना पर्दा फास

मोना की सच्चाई का पता उस SI ने लगाया जिनसे मोना का झगड़ा हुआ था। उसी एसआई ने मोना के बारे में पता लगाना शुरू किया तो पता चला की मोना किसी भी बैच से नहीं है। एसआई ने इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों को दी। तब पता चला की मोना फर्जीवाड़ा कर रही है। तब से मोना फरार है।