Dainik Haryana News

Family Id Update :  फैमिली आईडी में इनकम को लेकर आई नई अपडेट 

 
Family  Id Update :  फैमिली आईडी में इनकम को लेकर आई नई अपडेट 
Family Id Update : फैमिली आईडी में इनकम को लेकर आई नई अपडेट पहले पटवारी और बीएलओ की रिर्पाट जरूरी माना जाता था. ग्रामीण क्षेत्रों की फैमिली आईडी में आय के सत्यापन के लिए पर अब मानव सूचना संसाधन विभाग ने तहसीलदार और बीडीपीओ का भी विकल्प जोड़ दिया है अपने आॅनलाइन प्रोफार्म के लिए जाने विस्तार सें इस बारे में। Dainik Haryana News :Haryana  Govt.(New Delhi) अपनी परिवार पहचान पत्र के लिए सब से बड़ी अपडेट आ रही है। इस अपडेट के हिसाब से अब परिवार पहचान पत्र को वेरिफि केशन करने के लिए बीडीपीओ,तहसीलदार और सचिव का भी योगदान होगा। अब कोई भी नकली इनकम दिखाकर सरकारी योजनाओं का लाभ नही उठा सकता। में अब फैमिली आईडी में मानव सूचना संसाधन विभग ने सारी सरकारी योजनाओं को भी परिवार पहचान के साथ मिला दिया है। इसमें बिजली बिल भुगतान ,आधार,बैंक खाता ,वोटर आईडी सभी चीजों का डेटा फैमिली आईडी में जोड़ दिया है। Read Also:Sarkari Yojana : सरकारी स्कीम में आज ही शुरू कर दें निवेश, मिलेंगे 67 लाख रूपये हरियाणा अब सरकार ने 3 लाख इनकम तय की है। जो कि कई योजनाओं का लाभ उठा सकते है क्योंकि ज्यादातर परिवारों की इनकम 1 लाख 80 पार कर चुकी है। क्योकि बहुत से मामले मानव सुचना संसाधन विभाग के सामने ऐसे आऐ है जिसमें परिवार के सदस्य अपने सदस्यो कि इनकम में आपत्ति जता रहे है और शिकायत दर्ज करवा रहे है। और यह शिकायतें मानव संसाधन विभाग में आॅनलाइन दर्ज करवाई जा रही है Read Also: 5 Scooters : इन 5 स्कूटर को देखते ही लड़कियां बोलती हैं, मुझे भी यही लेना है, जानें कीमत अब इनकम के सत्यापन के लिए सब से जरूरी पांच सदस्यों की स्थानीय समिती को बनाया गया है। इसमें परिवार पहचान पत्र के संचालक, स्ंवयसेवक ,छात्र स्ंवयसेवक, बीपीएलो, सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। और इसके बाद सेक्टर कमेटी में भी पांच सदस्य बनाए गए है। जिसमें परिवार पहचान पत्र पोर्टल कें संचालक, स्ंवयसेवक, छात्र स्ंवयसेवक,सामाजिक कार्यकर्ता,और पीजीटी बीएलओ को शामिल किया गया है। और सेक्टर कमेटी और स्थानीय की जॉच से फैमिली आईडी की इनकम सत्यापन में अगर अंतर आता है। तो एडीसी पोर्टल पर भी शिकयतें दर्ज होगी ।परिवारों की आय परिवार पहचान पत्र में गलत दर्शाई गई है उनकी आय को ठीक करने के लिए गांव का सरपंच, पटवारी के अलावा तहसीलदार और बीडीपीओ कीे रिपोर्ट प्रोफार्मा पर जरूरी है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद व नगर पालिका के सचिव को रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद मामला सत्यापन के लिए जोनल मैनेजर के पास जाएगा। उसके बाद आपके परिवार पहचान पत्र में जो भी गलती है उसे ठीक कर दिया जाएगा।