Dainik Haryana News

Faridabad News : फरीदाबाद में मैदे से बनाई जा रही मिलावटी सोया चाप

 
Faridabad News : फरीदाबाद में मैदे से बनाई जा रही मिलावटी सोया चाप
Delhi-NCR News : फरीदाबाद में सोया चाप बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा है और एजेंसी को पता चला है कि वहां पर मैदे से बनी सोयाचाप को बनाकर लोगों की सेहत पर गलत असर डाला जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं मामले के बारे में पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,Crime News(चंडीगढ): जैसा की आप जानते हैं दिल्ली के लोग सोया चाप के शौकीन हैं और हर रोज लोग चाप को खाते हैं। ऐसे में हर जगह सड़कों पर बनाई जाती हैं और कुछ कंपनी भी हैं जहां पर सोया चाप बनाई जाती हैं। फरीदाबाद से नया मामला सामने आ रहा है जिसमें मैदे से बनी चाप को लोगों को बेचा जा रहा है। एजेंसी ने इस पर छापा मारा है। मामला फरीदाबाद के पल्ला इलाके का है जहां पर ये कंपनी है। READ ALSO :India vs Ireland 2nd T20 Live: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में एक और तूफानी खिलाड़ी का होगा डेवयू मैच सुचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम( The team of CM Flying) ने फैक्टरी पर छापा मारा है और कई किलो सोया चाप जो मैदे से बनाई जा रही थी उसे लिया गया है। जांच से पता चला है कि यहां पर मिलावटी चाप को बनाकर ठेले और रेहड़ी पर बेचा जा रहा है जो सस्ते दामों में लोगों को बहला रहे हैं। ऐसे में सस्ते के चक्कर में लोग वहां आ रहे हैं लेकिन उनको ये नहीं पता है कि उनकी सेहत के साथ खिलावाड़ हो रहा है। इस मिलावटी सोया चाप को रेहड़ियों पर महज ही 70 रूपये किलो दिया जा रहा था। अगर आप भी बाजार में कुछ खाने के लिए जा रहे हैं तों सबसे पहले उसकी अच्छे तरीके से जांच करके ही खाएं क्योंकि आज के समय में धोखा ज्यादा होने के कारण लोगों की सेहत का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। हालांकि, हरियाणा सरकार हर ऐसी जगह की जांच करती है जहां पर उसको कोई संदेह होता है। अगर आपको भी ऐसी कोई जगह के बारे में पता चलता है तो आप तुरंत ही सीएम की फ्लाइंग टीम को बता सकते हैं। ऐसा करने से आपकी और आपक चाहने वालों की जान बच सकती है। READ MORE :Chandrayaan 3 Today Live Update: शुरू हुई चंद्रयान 3 की अंतिम प्रकिया, चांद से महज 30 किलोमीटर दूर है चंद्रयान 3